11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हत्याकांड के विरोध में मैदान में उतरा भाजयुमो, विरोध रैली आज, बुधवार को बुलायी छात्र हड़ताल

कूचबिहार : दिनहाटा कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र निताई दास की हत्या मामले में भाजपा का युवा संगठन ने मोर्चा खोल दिया है. संगठन की ओर से मंगलवार को जहां इलाके में विरोध रैली निकालने की घोषणा की गयी. वहीं बुधवार को छात्र हड़ताल बुलाया गया है. सोमवार को भाजपा के कूचबिहार जिला कार्यालय […]

कूचबिहार : दिनहाटा कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र निताई दास की हत्या मामले में भाजपा का युवा संगठन ने मोर्चा खोल दिया है. संगठन की ओर से मंगलवार को जहां इलाके में विरोध रैली निकालने की घोषणा की गयी. वहीं बुधवार को छात्र हड़ताल बुलाया गया है. सोमवार को भाजपा के कूचबिहार जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर इसकी घोषणा की गयी.
बुधवार को पूरे कूचबिहार जिले में यह हड़ताल बुलायी गयी है. मंगलवार को जिले में युवा मोर्चा की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा. भाजपा युवा मोर्चा कूचबिहार जिला अध्यक्ष समीर राय ने बताया कि बीते जुलाई महीने में कूचबिहार कॉलेज छात्र माजित अंसारी की गोली मारकर हत्या की गयी.
इसके बाद 4 अक्टूबर को दिनहाटा कॉलेज छात्र की बेधड़क पिटाई से दो दिन बाद उसकी मौत हो गयी. दोनों घटनाओं में तृणमूल का गुटीय विवाद खुलकर सामने आ गया है. लेकिन चाहे किसी भी पार्टी के सदस्य क्यों ना हो, वे आखिर एक छात्र ही थे. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में छात्र हत्या की राजनीति चल रही है. इसके खिलाफ मंगलवार को जिले में विरोध रैली निकाली जायेगी व बुधवार को कूचबिहार जिले में छात्र हड़ताल बुलाया गया है.
दिनहाटा कॉलेज छात्र हत्याकांड मामले में तृणमूल छात्र संगठन से लेकर स्थानीय तृणमूल पार्षद सहित 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इधर मृत छात्र खुद भी तृणमूल छात्र परिषद का समर्थक था. इसलिए इसे तृणमूल का गुटीय विवाद माना जा रहा है. घटना को लेकर तृणमूल के राज्य नेतृत्व ने आरोपी सब्बीर साहा चौधरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया.
इधर छात्र हत्या को लेकर भाजपा युवा संगठन मैदान में उतर गया है. इससे तृणमूल पर दबाव और बढ़ गया. तृणमूल युवा कांग्रेस कूचबिहार जिला अध्यक्ष पार्थ प्रतिम राय ने कहा कि मौत अवश्य ही दुखद है. लेकिन बंद की राजनीति में तृणमूल विश्वास नहीं करती है. हड़ताल को रोकने के लिए तृणमूल भी डटकर मुकबला करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें