एक अन्य मामले में कफ सीरप जब्त
नशे की दवा के साथ तीन और पकड़े गये
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी से शराब लेकर बिहार जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को विदेशी शराब की कुल 52 बोतलें बरामद हुयी है.
आरोपी का नाम रवि कुमार साह बताया गया है. आरोपी बिहार के समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसड़ा का निवासी है. बिहार में शराबबंदी के बाद से ही वह शराब की तस्करी में लिप्त है. गुप्त जानकारी के आधार पर प्रधान नगर थाना पुलिस ने रवि कुमार साह को शराब के साथ सिलीगुड़ी जंक्शन बस स्टैंड इलाके से गिरफ्तार किया.
वह शराब की बोतलों के साथ नाइट सुपर बस से बिहार रवाना होने की फिराक में था. वहीं एक अन्य मामले में भारी मात्रा में अवैध कफ सीरप, नशीली दवाईयां व अवैध शराब के साथ प्रधान नगर थाना पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में शंकर त्रिवेदी उर्फ सोनू (22), सुरज दोर्जे उर्फ कांछा (19) शामिल है.
जबकि तीसरे का नाम शंकर त्रिवेदी है. प्रधान नगर थाना पुलिस ने शनिवार तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया. अदालत ने तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रधान नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कई दिनों से चंपासारी और दागापुर इलाके में अवैध कफ सीरप कारोबार की शिकायतें मिल रही थी.
गुप्त जानकारी के आधार पर शुक्रवार देर रात सफेद पोशाक की पुलिस ने एक साथ दो जगह अभियान चलाया. पुलिस की एक टीम ने शंकर त्रिवेदी और दूसरी टीम ने सुरज दोर्जे को गिरफ्तार किया. शंकर त्रिवेदी शहर के चंपासारी व सुरज दागापुर चाय बागान से सटे बंदरीजोत इलाके का निवासी है. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में नशीली दवा व अवैध कफ सीरप की बोतलें बरामद हुयी है.