7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का मीडिया से संवाद कार्यक्रम, शिक्षक-शिक्षिकाओं को दी गयी प्रिंट मीडिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल ब्राइट एकेडमी के पंजाबीपाड़ा ब्रांच में शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभात खबर की टीम ने मीडिया खासकर प्रिंट मीडिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी वहां के शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को दी. […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में शामिल ब्राइट एकेडमी के पंजाबीपाड़ा ब्रांच में शुक्रवार को प्रभात खबर की ओर से मीडिया के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रभात खबर की टीम ने मीडिया खासकर प्रिंट मीडिया से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी वहां के शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को दी.
इस मौके पर ब्राइट एकेडमी के निदेशक संदीप घोषल भी उपस्थित थे .इस शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने तरह-तरह के प्रश्न पूछे जिसमें मुख्य रूप से अखबार में काम के तरीके एवं खबरों के संकलन आदि के प्रश्न शामिल थे. इनलोगों ने यह भी जानना चाहा कि अखबार अथवा टेलीविजन के रिपोर्टर तमाम विपरीत परिस्थितियों में काम करते हैं. खबर संग्रह करने के दौरान उनपर हमले जैसी घटनाएं भी घटती हैं.
ऐसे में वह अपनी सुरक्षा कैसे करते है और रिपोर्टरों को सरकार की ओर से किस तरह की कानूनी सुरक्षा मिलती है. इसके जवाब में प्रभात खबर टीम की ओर से बताया गया कि सभी पेशे में कुछ ना कुछ खतरा होता है.उसी परिस्थिति में सबको काम करना होता है. अखबार कर्मचारियों के लिए या रिपोर्टरों के लिए अलग से कोई कानून नहीं है. रिपोर्टरों को अपने आप को बचा कर तमाम विपरित परस्थितियों में भी काम करना होता है. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को समाचार संग्रहण से लेकर अखबार के छपने तथा समाचार की प्रमुखता आदि के तमाम पहलुओं की जानकारी दी गई.
ब्राइट एकडमी की ओर से शिक्षिका अंकिता कर्मकार, सुरभि तोषनीवाल, अंकिता सिन्हा,वीपी मोनिदीपा मुखर्जी, वीपी एडमिन पद्मा बख्शी आदि ने प्रश्न पूछे. यह कार्यक्रम करीब 1 घंटे से भी अधिक समय तक चला. ब्राइट एकेडमी के निदेशक संदीप घोषल ने प्रभात खबर के इस पहल की सराहना की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आमलोगों को इस बात की जानकारी नहीं रहती कि आखिर सुबह-सुबह अखबार उनके घर तक किन परिस्थितियों से गुजर कर पहुंचता है. प्रभात खबर की टीम ने आज समाचार के संग्रह से लेकर अखबार के छपने और उसके बंटने तक की तमाम जानकारी दी. यह एक अच्छी कोशिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें