Advertisement
सिलीगुड़ी में एबीवीपी ने किया धरना-प्रदर्शन
सिलीगुड़ी : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर दाड़ीभीट हाई स्कूल में छात्र हत्याकांड के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध जारी है. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी विरोध प्रदर्शन किया है. शनिवार को एबीवीपी सिलीगुड़ी सांगठनिक कमेटी की ओर से कचहरी रोड स्थित सिलीगुड़ी डाकघर के सामने धरना प्रदर्शन किया […]
सिलीगुड़ी : उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर दाड़ीभीट हाई स्कूल में छात्र हत्याकांड के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध जारी है. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने भी विरोध प्रदर्शन किया है.
शनिवार को एबीवीपी सिलीगुड़ी सांगठनिक कमेटी की ओर से कचहरी रोड स्थित सिलीगुड़ी डाकघर के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आगामी पांच अक्तूबर को सिलीगुड़ी में एक विरोध रैली भी निकाली जायेगी. एबीवीपी के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सप्तर्षी सरकार ने बताया कि गत 20 सितंबर को दाड़ीभीट हाई स्कूल के विद्यार्थी अपने विद्यालय में दो उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के विरोध में आंदोलन कर कर रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में दो छात्रों की जान चली गई. श्री सरकार ने बताया कि मामले को लेकर सीबीआई जांच, मृतक के परिवार को 20 लाख तथा घायल छात्रों के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रूपये देने की मांग की गयी है. इसी मांग को लेकर सिलीगुड़ी में धरना प्रदर्शन का किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement