10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के पुतले को लेकर दोनों पक्षों में छीना-झपटी

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ निकाली रैली में वाम मोर्चा व पुलिस के बीच भारी झड़प हो गयी. माकपा समर्थकों के हाथों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला छीनने की कोशिश करती पुलिस अधिकारियों के शरीर पर केरोसीन का तेल पड़ने से मामला काफी गरमा गया है. अधिकारियों व कर्मचारियों पर केरोसीन तेल […]

सिलीगुड़ी : इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ निकाली रैली में वाम मोर्चा व पुलिस के बीच भारी झड़प हो गयी. माकपा समर्थकों के हाथों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला छीनने की कोशिश करती पुलिस अधिकारियों के शरीर पर केरोसीन का तेल पड़ने से मामला काफी गरमा गया है.
अधिकारियों व कर्मचारियों पर केरोसीन तेल छिड़क कर आग से जलाने का आरोप पुलिस ने माकपा पर लगाया है. वहीं दूसरी तरफ माकपा ने शांतिपूर्ण रैली में घुसकर तितर-बितर करने का आरोप पुलिस पर लगाया है. पुलिस रैली में शामिल माकपा समर्थकों की तलाश रही है.
उल्लेखनीय है कि इस्लामपुर छात्र हत्याकांड के खिलाफ दार्जिलिंग जिला माकपा की ओर से सोमवार दोपहर एक धिक्कार रैली निकाली गयी. रैली के बाद शहर के हाशमी चौक पर छात्र हत्याकांड के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने की योजना माकपाईयों की थी. हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन से निकली रैली हाशमी चौक की तरफ आगे बढ़ी.
थोड़ी दूर जाने के बाद सिलीगुड़ी थाने की सफेद पोशाक की पुलिस रैली में शामिल हो गयी. यहलोग माकपाईयों के हाथ से मुख्यमंत्री का पुतला झपटने की कोशिश करने लगे. लेकिन माकपा समर्थक भी पुतला फूंकने पर अड़ गये. छीना-झपटी के दौरान ही माकपा समर्थकों ने पुतला पर केरोसीन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की.
इसी क्रम में सिलीगुड़ी थाना प्रभारी देवाशीष बोस, खालपाड़ा चौकी प्रभारी सुबल घोष व अन्य पुलिस कर्मचारियों की आंख व शरीर के कई हिस्सों में केरोसीन का तेल गिर गया. इसके बाद माहौल गरमा गया. गुस्से से लाल माकपाई हाशमी चौक के फिर रैली निकाल कर अनिल विश्वास भवन तक पहुंचे.
दो माकपा नेता गिरफ्तार
इधर, इस मामले में पुलिस ने दो माकपा नेताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्थ मैत्रा तथा बाबूल चक्रवर्ती की गिरफ्तारी माकपा कार्यालय के सामने से पुलिस ने देर रात की. यह दोनों जैसे ही माकपा कार्यालय पहुंचे, पहले से वहां बैठी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों पर पुलिस कर्मियों पर केरोसिन तेल छिड़कने का आरोप है.
आग लगाकर मारने की कोशिश का लगाया आरोप
केरोसीन उड़ेले जाने के बाद पुलिस भी तमतमा गयी है. छीना-झपटी में अधिकारियों पर केरोसीन उड़ेलने वाले माकपाईयों की शिनाख्त कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए तलाश रही है. माकपा पार्टी कार्यालय के सामने पुलिस ने पिकेटिंग भी लगा दी है. सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य ने पुलिस पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रैली हाशमी चौक की ओर बढ़ रही थी. सफेद पोशाक की पुलिस अचानक रैली में घूसकर माकपा समर्थकों के हाथों से पुतला छीनने लगी. पुलिस अधिकारियों पर केरोसीन उड़ेलने के आरोप को सिरे से खारिज कर, पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि रैली में सफेद पोशाक की पुलिस का घूसकर तांडव मचाना ही कानून का उल्लंघन है. पुलिस की इस हरकत के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी धमकी भी उन्होंने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें