Advertisement
जलपाईगुड़ी : ‘स्वच्छ भारत’ के तहत रेलकर्मियों ने की सफाई
जलपाईगुड़ी : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन में रेलवे कर्मचारियों ने खुद अपने हाथों विभिन्न ट्रेनों की बोगियों में अंदर जाकर सफाई की. शनिवार सुबह की पैसेंजर ट्रेन से लेकर दोपहर की पैसेंजर ट्रेन और तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस में भी इन कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया. उन्होंने सुबह 8.25 […]
जलपाईगुड़ी : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन में रेलवे कर्मचारियों ने खुद अपने हाथों विभिन्न ट्रेनों की बोगियों में अंदर जाकर सफाई की. शनिवार सुबह की पैसेंजर ट्रेन से लेकर दोपहर की पैसेंजर ट्रेन और तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस में भी इन कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया.
उन्होंने सुबह 8.25 बजे हल्दीबाड़ी-एनजेपी पैसेंजर ट्रेन में सफाई की. दोपहर में एनजेपी-हल्दीबाड़ी और हल्दीबाड़ी से जलपाईगुड़ी होते हुए सियालदह जानेवाली तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में रेल कर्मचारियों ने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई की. यहां तक कि प्लेटफार्म और नालों में जमी गंदगी की सफाई भी की.
जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन के स्टेशन मास्टर पंकज कुमार शील ने बताया कि यह कार्यक्रम सप्ताह भर चलेगा. कर्मचारियों ने खुद सफाई करने के अलावा यात्रियों को भी बोगी को साफ सुथरा रखने के लिये प्रेरित किया. उन्हें जहां तहां थूक और पान-गुटखा के पीक नहीं फेंकने और कूड़ेदान में ही कचरा डालने के लिये सचेत किया.
हालांकि ट्रेनों में सफाई के दौरान यात्रियों ने बोगी में नियमित रूप से सफाई नहीं किये जाने की शिकायत की. इस पर कर्मचारियों ने यात्रियों को भी उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया. सफाई केवल सफाई कर्मचारी का कर्तव्य नहीं होकर यात्रियों की भी सामूहिक जिम्मेदारी है. इसके बाद यात्रियों ने भी इस मामले में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. इस श्रमदान के जरिये सफाई का यात्रियों पर भी सकारात्मक असर पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement