18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने व ट्रेनों के विस्तार की मांग

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) संजीव राय ने अलीपुरद्वार डिवीजन के तहत आनेवाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक चर्चा बैठक की. बैठक अलीपुरद्वार जंक्शन स्थित डीआरएम ऑफिस में हुई. इसमें जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कोकराझार के सांसदों के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चंद्र बर्मन […]

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) संजीव राय ने अलीपुरद्वार डिवीजन के तहत आनेवाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक चर्चा बैठक की. बैठक अलीपुरद्वार जंक्शन स्थित डीआरएम ऑफिस में हुई. इसमें जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार और कोकराझार के सांसदों के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
जलपाईगुड़ी के सांसद विजय चंद्र बर्मन ने आमबाड़ी फालाकाटा स्टेशन के पास ओवरब्रिज की मांग की, ताकि ट्रेनों के गुजरने की वजह से सड़क यातायात प्रभावित नहीं हो. उन्होंने जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन के पास डेंगुआझार के लिए भी ऐसी ही मांग रखी. उन्होंने अलीपुरद्वार तक रेल लाइन के जल्द से जल्द दोहरीकरण और विद्युतीकरण की मांग की.
उन्होंने रेलवे अधिकारियों से अनुरोध किया कि शताब्दी एक्सप्रेस को बढ़ाकर जलपाईगुड़ी रोड या जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन तक कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि जल्द ही जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाई कोर्ट की सर्किट बेंच शुरू होने जा रही है और हल्दीबाड़ी के जरिये भारत-बांग्लादेश के बीच आवाजाही भी बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कोलकाता शताब्दी को जलपाईगुड़ी तक लाने की जरूरत है.
कूचबिहार के सांसद पार्थ प्रतिम राय ने न्यू कूचबिहार से कोलकाता के लिए मदन मोहन एक्सप्रेस नाम से एक नयी ट्रेन की मांग की. उन्होंने स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए घुघुमारी में हाल्ट की मांग भी रखी. उन्होंने उत्तरबंग एक्सप्रेस में एसी-1 कोच लगाने और अगरतला- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को न्यू कूचबिहार में भी रोकने का सुझाव दिया. श्री राय ने बामनहाट से कोलकाता के लिए एक यात्री ट्रेन बांग्लादेश के लालमनीरहाट के रास्ते चलाने की मांग की, जिससे कि समय की बचत होगी.
अलीपुरद्वार के सांसद दशरथ तिर्की ने कामाख्यागुड़ी और जोराई स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग हटाकर उसकी जगह ओवरब्रिज बनाने की मांग की. उन्होंने अलीपुरद्वार-न्यू कूचबिहार-कामाख्या इंटरसिटी में एक वेंडर कोच लगाने का सुझाव दिया. उन्होंने चेन्नई-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस को अलीपुरद्वार जंक्शन और तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस को जोराई तक बढ़ाने की मांग की.
उन्होंने अलीपुरद्वार से बेंगलुरू के लिए ट्रेन की मांग की, जिससे रोजगार के लिए वहां जानेवालों को सुविधा हो. उन्होंने कहा कि बानरहाट और नागराकाटा टाउन में लेवल क्रॉसिंग को हटाकर ओवरब्रिज बनाया जाये, क्योंकि ये दोनों ही कस्बे डुआर्स के अहम वाणिज्यिक केंद्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें