Advertisement
हल्दिया : …जब विधवा मामी संग भांजे ने रचायी शादी
हल्दिया : विधवा मामी से एक भांजे ने विवाह किया. पूरे रीति-रिवाज के साथ उसने स्थानीय एक मंदिर में विवाह रचाया. वह वाकया पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर इलाके का है. कुछ वर्षों पहले हृदय संबंधी बीमारी के कारण भगवानपुर थाना अंतर्गत नोना विरामपुर गांव के रहनेवाले नव कुमार घोराई की मौत हो गयी थी. […]
हल्दिया : विधवा मामी से एक भांजे ने विवाह किया. पूरे रीति-रिवाज के साथ उसने स्थानीय एक मंदिर में विवाह रचाया. वह वाकया पूर्व मेदिनीपुर जिले के भगवानपुर इलाके का है. कुछ वर्षों पहले हृदय संबंधी बीमारी के कारण भगवानपुर थाना अंतर्गत नोना विरामपुर गांव के रहनेवाले नव कुमार घोराई की मौत हो गयी थी.
पति के गुजरने के बाद मानसी घोराई का जीवन-यापन कठिन हो गया. मानसी का 12 वर्षीय बेटा व 9 वर्षीया बेटी है. नव कुमार का एकमात्र भांजा परितोष घोराई है. उसके माता-पिता का घर मयना में है लेकिन वह बचपन से ही अपने मामा के घर पर रहता है. मामा के गुजरने के बाद वह अपनी विधवा मामी की हर मुसीबत मेें साथ खड़ा रहा.
नव कुमार के परिजन चाह रहे थे कि मानसी का विवाह उसके देवर के साथ हो जाये लेकिन मानसी से इनकार कर दिया. कथित तौर पर मानसी और परितोष ने विवाह करने की बात परिजनों से कही, जिसे मानने को वे तैयार नहीं हुए. बात स्थानीय पुलिस तक पहुंची. बाद में विधवा मामी और भांजे का विवाह उनकी रजामंदी से संपन्न हो गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement