10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलिम्पोंग : राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किये गये 25 शिक्षक

कलिम्पोंग : रोटरी क्लब ऑफ कालिंपोंग के आयोजन में स्थानीय रामकृष्ण रंगमंच में भव्य रुप से रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अंतर्गत नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक तथा जूनियर बेसिक पाठशालाओं के 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सामाजिक […]

कलिम्पोंग : रोटरी क्लब ऑफ कालिंपोंग के आयोजन में स्थानीय रामकृष्ण रंगमंच में भव्य रुप से रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ. उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अंतर्गत नगरपालिका एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक तथा जूनियर बेसिक पाठशालाओं के 25 शिक्षक-शिक्षिकाओं को राष्ट्र निर्माण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसके साथ ही सामाजिक हित में कार्य करती आ रहे बागराकोट निवासी चित्रकार, कवि, लेखक, नाट्य शिल्पी अमिर सुन्दास एवं कालिम्पोंग के एनिमल शेल्टर ट्रस्ट के डॉ. डोनाल्ड कार्थक को सम्मानित किया गया. सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए रोटरी इंटरनेशनल सदैव तत्पर रहता है.
क्लब के अध्यक्ष तपन कुमार प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के आरंभ राष्ट्रगान से किया गया. शिक्षा विभाग कालिम्पोंग के इंस्पेक्टर दुलाल सरकार प्रमुख अतिथि रहे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के प्राचार्य मुनींद्र भूजेल समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रमुख शिक्षक,विद्यार्थी अन्य आमंत्रित अतिथि एवं क्लब की सचिव शीला राई फुडोंग, उपाध्यक्ष रजत डालमिया, प्रभाकर देवान, जनसंपर्क अधिकारी संजोगिता सुब्बा, पूर्व अध्यक्ष इंदिरा बोस, प्रकाश गुप्ता, संजय बाजला, कमल बाजला आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष तपन कुमार प्रधान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राजेंद्र राघवन ने किया था. कार्यक्रम में प्राधापिका अनुकंपा सुब्बा ने रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन पर अपना विचार प्रकट किया.
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन भरतमणि प्रधान ने नेशनल बिल्डर अवार्ड के औचित्य पर बोलते हुए विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में गुण स्तर के शिक्षा में वृद्धि प्रति उत्कृष्ट शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके कार्य पर विशेष जोर देते हुए राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार प्रदान करने रोटरी इंटरनेशनल क्लब ने विगत 5 सालों से मिशन शुरू करने की जानकारी दिया. कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत लोगों में एसयूएमआई स्कूल के ओंगदुप लेप्चा, कालिंपोंग गर्ल्स हाई स्कूल की सुपन्ना गुरुग, कुमिदिनी होम्स की अनिता राई, गणेश जूनियर बेसिक स्कूल की रीता छेत्री, सेंट फिलोमेना की बेंजामिन तमांग समेत संतोष घिमिरे, रजनी राई, पेमा सांगे शेर्पा, किशोर गुरुंग, अंजलि सुब्बा, समीर घटानी, दिनेश राई, राज्यश्री प्रधान, रूथ राई, मेनुका थापा, पूनम राई, बेद प्रसाद शर्मा, सुनीता प्रणिता बमजन, मनी कुमार राई, छिरिंग यूडेन भूटिया, शिशिर गोले तिल बहादुर राणा, अनीता दाहाल, सीमा प्रधान एवं नीतू प्रधान को प्रमुख अतिथि दुलाल सरकार एवं अन्य अतिथि के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें