Advertisement
मालदा : कोलकाता की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा
मालदा : मानिकचक थाना अंतर्गत रामनगर गांव की गोलीकांड की जांच को लेकर कोलकाता से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची है. टीम ने सोमवार की सुबह 10.30 बजे तीन साल के जख्मी बालक मृणाल मंडल के घर पहुंचकर वहां का जायजा लिया. टीम के विशेषज्ञ चित्राक्ख सरकार के साथ थे मालदा के एएसपी दीपक सरकार, […]
मालदा : मानिकचक थाना अंतर्गत रामनगर गांव की गोलीकांड की जांच को लेकर कोलकाता से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची है. टीम ने सोमवार की सुबह 10.30 बजे तीन साल के जख्मी बालक मृणाल मंडल के घर पहुंचकर वहां का जायजा लिया.
टीम के विशेषज्ञ चित्राक्ख सरकार के साथ थे मालदा के एएसपी दीपक सरकार, डीएसपी विपुल मजुमदार समेत जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी. फॉरेंसिक टीम ने करीब एक घंटे तक मृणाल मंडल के घर के चारों ओर का मुआयना किया. टीम के सदस्यों ने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत कर गोलीकांड की विस्तृत जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम को लेकर घर के आसपास काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.
उल्लेखनीय है कि मानिकचक ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन को लेकर हुई हिंसा के बीच बीते 30 अगस्त को मृणाल मंडल को गोली लगी.
इस संबंध में परिवार ने 18 लोगों को नामजद करते हुए मानिकचक थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृणाल मंडल के परिवार के लोगों का आरोप है कि भाजपा समर्थित आपराधिक तत्वों ने घर में घुसकर गोलीबारी की. इसी दौरान तीन साल के मृणाल मंडल को गोली लगी. जानकारी अनुसार मानिकचक ग्राम पंचायत में टाइ होने के चलते टॉस से प्रधान और उप-प्रधान का चुनाव हुआ. इसमें दोनों ही पदों पर भाजपा के उम्मीदवार चुन लिये गये. इस बीच आरोप लगा कि प्रधान के चुनाव के दिन भाजपा के सदस्य पुतुल मंडल ने तृणमूल के प्रत्याशी को समर्थन दिया था.
इस बीच, पांच दिनों तक इलाज के होने के बावजूद मृणाल मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि रविवार की रात से ही बच्चे के बांये हिस्से में हरकत नहीं हो रही है. सिर के बांये हिस्से में अभी भी रक्त जमा हुआ है. 30 अगस्त की रात से बच्चे का इलाज मालदा के एक नर्सिंग होम में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement