Advertisement
दिनहाटा : पत्नी की हत्या करके शव को पोखर में फेंका
दिनहाटा : पत्नी की हत्या करके शव घर के पास पोखर में फेंकने का आरोप उसके पति पर लगा है. दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक की नयारहाट ग्राम पंचायत के नंदिना गांव में घटना को लेकर हलचल मच गयी. घटना में महिला के पति कुद्दूस मियां, ससुर अमछर अली व सास कविजान बीबी को पुलिस ने […]
दिनहाटा : पत्नी की हत्या करके शव घर के पास पोखर में फेंकने का आरोप उसके पति पर लगा है. दिनहाटा 2 नंबर ब्लॉक की नयारहाट ग्राम पंचायत के नंदिना गांव में घटना को लेकर हलचल मच गयी. घटना में महिला के पति कुद्दूस मियां, ससुर अमछर अली व सास कविजान बीबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मृत महिला का नाम अजीजा बीबी (26) है.
शनिवार सुबह उस महिला का शव स्थानीय लोगों ने पोखर में उतराते देखा. खबर पाकर दिनहाटा एसडीपीओ उमेश जी खंडवाल सहित पुलिस अधिकारी वहां पर पहुंचे. महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला का घर अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में है. चार साल पहले अजीजा की शादी नयारहाट के नंदिना गांव के कुद्दूस मियां के साथ हुई थी
शादी के तीन महीने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद शुरू हो गया. मृतका के परिवार वालों का आरोप है कि लगभग हर रोज अजीजा के साथ मारपीट की जाती थी. इससे पहले ससुरालवालों ने कई बार अजीजा की पिटाई कर उसे पिता के घर भेज दिया था. लेकिन हर बार दोनों परिवार मिलकर मामला सुलझा लेते थे. लेकिन पिछले कुछ दिनों से अत्याचार बेहद बढ़ गया था.
रोप है कि शुक्रवार रात को पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद अजीजा की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को पोखर में फेंक दिया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह हत्या है या आत्महत्या, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद साफ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement