Advertisement
गोजमुमो व भाजपा के कई सदस्य तृणमूल में शामिल
चामुर्ची : बानरहाट थाना अंतर्गत डायना चाय बागान में रविवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की यूनिट कमेटी की सभा आयोजित की गयी. इस सभा में बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजू गुरुंग, चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता नृपराज छेत्री, सुजू छेत्री […]
चामुर्ची : बानरहाट थाना अंतर्गत डायना चाय बागान में रविवार को तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन की यूनिट कमेटी की सभा आयोजित की गयी. इस सभा में बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजू गुरुंग, चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता नृपराज छेत्री, सुजू छेत्री सहित कई लोग उपस्थित थे. सभा में चाय बागान क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस द्वारा किए जा रहे उपलब्धि के बारे में चर्चा की गई.
बानरहाट सांगठनिक ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सभापति राजू गुरुंग ने बताया सभा में सैकड़ों गोरखा जनमुक्ति मोर्चा एवं भारतीय जनता पार्टी समर्थित श्रमिक संगठन को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. उन्होंने बताया गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के दिनेश थापा, शेखर गुरुंग, साजन थापा एवं भारतीय टी वर्कर्स यूनियन पर के यूनिट सभापति अमृत एक्का अपने दल बल के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राजू गुरुंग ने बताया इनलोगों के शामिल होने से डायना चाय बागान में तृणमूल कांग्रेस का संगठन काफी मजबूत हुआ है. आने वाले दिनों में चाय श्रमिकों के हित को लेकर संगठन द्वारा कार्य किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement