Advertisement
कूचबिहार : प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, फूटा गुस्सा
कूचबिहार : प्रसव के दौरान नवजात शिशु का सिर उसके शरीर से अलग हो गया. साथ ही प्रसूता की भी मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात कूचबिहार के माथाभांगा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में घटी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने नर्सिंग होम में विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर इलाके में आक्रोश […]
कूचबिहार : प्रसव के दौरान नवजात शिशु का सिर उसके शरीर से अलग हो गया. साथ ही प्रसूता की भी मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार रात कूचबिहार के माथाभांगा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में घटी. घटना के बाद परिवार के लोगों ने नर्सिंग होम में विरोध प्रदर्शन किया. इसे लेकर इलाके में आक्रोश है. घटना की खबर पाकर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और हालात को संभाला.
जानकारी के मुताबिक, कूचबिहार के शीतलकुची की रहने वाली मिकलीजा बीबी को शुक्रवार दोपहर में प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इसके बाद उसे माथाभांगा के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लाया गया. रात के समय प्रसव पीड़ा बढ़ने पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमित श्रीवास्तव प्रसव कराने पहुंचे. आरोप है कि सामान्य तरीके से प्रसव कराने के दौरान डॉक्टर ने बेहद लापरवाही का परिचय दिया. जल्दबाजी करने के चक्कर में हादसा हो गया.
मां के गर्भ से शिशु को बाहर लाने की कोशिश में नवजात का सिर उसके धड़ से अलग हो गया. नवजात का सिर अंदर ही रह जाने के कारण, डॉक्टर ने तुरंत प्रसूता का सीजेरियन ऑपरेशन किया और सिर को बाहर निकाला. आरोप है कि इतनी भयावह घटना के बाद डॉक्टर बेपरवाह दिख रहे थे. इसके कुछ ही देर में प्रसूता की मौत हो गयी.मृतका के परिवार का आरोप है कि प्रसव के समय चिकित्सक बार-बार लेबर रूम से निकल कर दूसरे मरीजों को देख रहे थे.
उनकी लापरवाही के चलते ही यह घटना घटी है. इस घटना के बारे में नर्सिंग होम की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है. वहीं पुलिस ने बताया कि अभी तक उसे कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलते ही जांच शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement