Advertisement
आनंदमार्गी स्कूल से भागे तीन किशोर
जलपाईगुड़ी : आवासीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा पीटे जाने से तीन किशोर स्कूल छोड़कर भाग गये. घटना जलपाईगुड़ी के राजबाड़ीपाड़ा के आनंदमार्गी स्कूल की है. हालांकि स्थानीय लोगों से खबर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों किशोरों को बरामद कर लिया. उल्लेखनीय है कि आनंदमार्गियों का मठ और आवासीय विद्यालय राजबाड़ीपाड़ा में बीएलआरओ कार्यालय के […]
जलपाईगुड़ी : आवासीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा पीटे जाने से तीन किशोर स्कूल छोड़कर भाग गये. घटना जलपाईगुड़ी के राजबाड़ीपाड़ा के आनंदमार्गी स्कूल की है. हालांकि स्थानीय लोगों से खबर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों किशोरों को बरामद कर लिया. उल्लेखनीय है कि आनंदमार्गियों का मठ और आवासीय विद्यालय राजबाड़ीपाड़ा में बीएलआरओ कार्यालय के सामने है.
मंगलवार की सुबह विद्यालय के हॉस्टल से स्कूल जाते समय तीनों किशोर आश्रम परिसर से भाग निकले. शहर के टाउन क्लब के सामने इन किशोरों को संदेहास्पद अवस्था में इधर-उधर घूमते स्थानीय लोगों ने देखा. उन्होंने पुलिस को खबर दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और तीनों किशोरों को साथ ले गयी. एक किशोर ने बताया कि स्कूल के एक शिक्षक हैं, जो किसी भी बच्चे के शरारत करने पर सभी बच्चों को पीटते हैं.
इस अत्याचार से परेशान होकर वो लोग स्कूल से भागे. तीनों किशोरों का घर कूचबिहार के माथाभांगा में है. कोतवाली थाने के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि बरामद किये गये किशोरों को उनके परिवार को सुपुर्द कर दिया गया है. इस घटना के संबंध में विद्यालय की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement