Advertisement
चिकित्सक के साथ मारपीट
कालचीनी : लताबाड़ी अस्पताल में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को लेकर अस्पताल में भारी हंगामा हो गया. लोगों की पिटाई से बचते हुए किसी तरह से चिकित्सक ने कालचीनी थाने में शरण ली. पुलिस मौके पर पहुंचकर एक को गिराफ्तार किया, जबकि दो और भागने में कामयाब हो गये. शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिला […]
कालचीनी : लताबाड़ी अस्पताल में चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना को लेकर अस्पताल में भारी हंगामा हो गया. लोगों की पिटाई से बचते हुए किसी तरह से चिकित्सक ने कालचीनी थाने में शरण ली. पुलिस मौके पर पहुंचकर एक को गिराफ्तार किया, जबकि दो और भागने में कामयाब हो गये. शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिला शासक ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद चिकित्सक को सुरक्षा का आश्वासन दिया.
जानकारी मिली है कि गुरुवार की रात तीन लोग बाइक दुर्घटना में मामूली घायल होकर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. उस समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक विशाल घोष एक-एक कर उनका इलाज करना शुरू किया. लेकिन तीनों उत्तेजित होकर जल्दी करने के लिए चिकित्सक की पिटाई करनी शुरु कर दी.
साथ ही ड्यूटी पर रहीं नर्सों को भी प्रताड़ित किया. चिकित्सक विशाल घोष किसी तरह से उनसे बचकर कालचीनी थाने पहुंचे. डॉक्टर की शिकायत पर तुरंत पुलिस बल अस्पताल पहुंची. वहां से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि बाकी दो लोग भाग खड़े हुए. डॉ. घोष ने बताया कि तीनों नशे की हालत में थे. उन्होंने आगे बताया कि ऐसा रहा तो इस्तीफा देने को मजबूर हो जायेंगे.
शुक्रवार सुबह लताबाड़ी अस्पताल में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पूरण शर्मा व अलीपुरद्वार जिला शासक निखिल निर्मल घटना का जायजा लेने पहुंचे. जिला शासक ने बताया कि ब्लॉक मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रशासन डॉक्टरों के साथ है. उन्होंने बताया कि चाय बागान इलाकों में जागरुकता प्रचार की जरुरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement