13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक के बाद मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स के सदस्यों ने खत्म की हड़ताल, कहा: मांगें पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन

दार्जिलिंग : चार माह के भीतर मांगें पूरी नहीं की गयी तो मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स ने आंदोलन करने का एलान किया है. दार्जिलिंग जिला अस्पताल में कार्यरत मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार से परिसर में हड़ताल कर रहे हैं. शुक्रवार को इसी विषय पर जीटीए सचिवालय लाल कोठी […]

दार्जिलिंग : चार माह के भीतर मांगें पूरी नहीं की गयी तो मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स ने आंदोलन करने का एलान किया है. दार्जिलिंग जिला अस्पताल में कार्यरत मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स के कर्मचारी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गुरुवार से परिसर में हड़ताल कर रहे हैं. शुक्रवार को इसी विषय पर जीटीए सचिवालय लाल कोठी में जीटीए के अधिकारी, जिला अस्पताल के अधिकारी और मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स ने स्थायी कर्मचारियों की तरह वेतन की मांग की.
करीब एक घंटा तक चली बैठक में जीटीए ने मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स की मांगें सरकार के समक्ष रखने का भरोसा दिया और वेतन में 15 सौ रुपये की वृद्धि करने का आश्वासन दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने हड़ताल को वापस लेने की अपील की. मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स ने जीटीए की ओर से रखे गये प्रस्ताव को स्वीकार करते हुये कहा कि चार माह के भीतर मांगें पूरी नहीं की गयी तो वृहत आन्दोलन करने और जरूरत पड़ने पर अनशन पर जाने की चेतावनी भी दी है. इसकी जानकारी मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स के अध्यक्ष उर्मिला तमांग ने पत्रकारों को दी.
तमांग ने कहा कि हमलोग 1992 से जिला अस्पताल में मैनुअल कंटीजेंसी वर्क्स के रूप में काम करते आ रहे हैं. जिसके लिये उनलोगों को 15 सौ रुपया मासिक के रूप में मिला था. उस वक्त 36 लोग कार्यरत थे. वेतन वृद्वि की मांग को लेकर आन्दोलन करने से कुछ रुपये की वृद्धि की गयी है. लेकिन वह समय के अनुसार पर्याप्त नहीं है. इसके बाद फिर 2009 में वेतन वृद्वि को लेकर आंदोलन चलाया गया था, जिसके कारण 1500 रुपया बढ़ोत्तरी हुई थी.
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास अपील करने के बावजूद भी ऐसा कुछ नहीं होने पर गुरुवार से हड़ताल शुरू की गयी थी. शुक्रवार को जीटीए सचिवालय में हमारी मांगों को लेकर बैठक हुई. जिसमें अधिकारियों ने वचन दिया है कि मांगों को सरकार के समक्ष रखा जायेगा. साथ ही उन्होंने हड़ताल वापस लेने की अपील भी की. इसके तहत हमलोगों ने हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया. लेकिन चार माह के भीतर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हमलोग फिर आंदोलन शुरू करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें