Advertisement
एक साल में ही बागडोगरा एयरपोर्ट मालामाल : सुब्रमण्यम पी
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट ने कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है. हर दिन यात्रियों की बढ़ती संख्या से बागडोगरा एयरपोर्ट मालामाल हो गया है. वर्ष 2017-18 के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट ने 17.38 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की,जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है. यह जानकारी स्वयं बागडोगरा […]
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट ने कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है. हर दिन यात्रियों की बढ़ती संख्या से बागडोगरा एयरपोर्ट मालामाल हो गया है. वर्ष 2017-18 के दौरान बागडोगरा एयरपोर्ट ने 17.38 करोड़ रुपये की मोटी कमाई की,जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के मुकाबले दोगुने से भी अधिक है. यह जानकारी स्वयं बागडोगरा एयरपोर्ट के डायरेक्टर सुब्रमण्यम पी ने दी. वह आज हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि कमाई के मामले में पूर्वोत्तर भारत में बागडोगरा एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर है. पहला स्थान कोलकाता एयरपोर्ट का है. हर दिन यात्रियों की बढ़ती संख्या से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष में बागडोगरा एयरपोर्ट की कमाई करीब 8 करोड़ रूपये भी, जो जो वित्तीय वर्ष 2017-18 में बढ़कर दोगुने से भी अधिक हो गई है. यहां हर दिन ही 28 विमानों की आवाजाही होती है. यहां उल्लेखनीय है कि बागडोगरा एयरपोर्ट में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
जिस तरह से यहां विमान सेवाएं बढ़ी उसी तरह से यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. खासकर पिछले 3 से 4 वर्षों के के दौरान यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तीन साल पहले यह आंकड़ा 10 लाख के आसपास था जो. बढ़ते-बढ़ते 15 से 20 लाख यात्रियों तक हो गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी यहां लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. एक अनुमान के मुताबिक यदि इसी तरह से यात्रियों की संख्या बढ़ती गई तो यह इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 23 लाख के पार होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement