Advertisement
छह जिलों के किसानों में बंटेंगे सोलर पंप : मंत्री
कूचबिहार : उत्तर बंगाल के छह जिलों के किसानों में सोलर पम्प सेट बांटे जायेंगे. यह घोषणा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने की है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा चालित पंपों से सिंचाई आसान होगी. इससे कम लागत में कृषि उत्पादन बढ़ेगा. किसानों के साथ मछलीपालकों को भी इससे लाभ मिलेगा. गुरुवार को […]
कूचबिहार : उत्तर बंगाल के छह जिलों के किसानों में सोलर पम्प सेट बांटे जायेंगे. यह घोषणा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने की है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा चालित पंपों से सिंचाई आसान होगी. इससे कम लागत में कृषि उत्पादन बढ़ेगा. किसानों के साथ मछलीपालकों को भी इससे लाभ मिलेगा.
गुरुवार को कूचबिहार के लैंसडाउन हॉल में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और बागवानी विभाग के सहयोग से जिला ग्राम विकास सेल और कूचबिहार जिला प्रशासन की पहल पर एक दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई.
इसमें जिले के महिला स्वनिर्भर समूह हिस्सा ले रहे हैं. कार्यशाला का उद्घाटन करने मंत्री रवींद्रनाथ घोष पहुंचे हुए थे. उन्होंने अपने संबोधन में सोलर पंप दिये जाने की घोषणा की. इस दौरान जिला अधिकारी कौशिक साहा भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement