दिनहाटा : तृणमूल के दो गुटों मुल पार्टी व युवा के बीच हिंसक झड़प में दो समर्थकों को गोली लगी है. मंगलवार को दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के गीतालदह के हरिरहाट इलाके में यह घटना घटी है. घायल दोनों तृणमूल कार्यकर्ताओं को दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने बताया कि घायलों के नाम अजेदुल हक व अबुल कलाम आजाद है. दोनों ही गीतालदह इलाके के निवासी हैं. घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव छा गया है. पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
तृणमूल कांग्रेस के दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक अध्यक्ष तथा पार्टी नेता नूर आलम हुसैन ने बताया कि दोनों गीतालदह अपने घर से हरिरहाट बाजार आये थे. बाजार से लौटते समय तृणमूल युवा कार्यकर्ताओं ने दो राउंड गोली चलायी. दोनों की हालत गंभीर है. उनलोगों को सिलीगुड़ी रेफर किया गया है.
आलम हुसैन ने बताया कि घटना के पीछे युवा कूचबिहार जिला महासचिव नीशिथ प्रामाणिक का हाथ है. दूसरी ओर नीशिथ प्रामाणिक ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. उसने बताया कि गीतालदह बदमाशों का अखाड़ा बन चुका है. उन्हीं के दो गुटों में संघर्ष हुआ है. इसके साथ राजनीति का कोई संपर्क नहीं है. जिन्हें गोली लगी है वे तृणमूल कार्यकर्ता नहीं है.
उल्लेखनीय है कि दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के 7 ग्राम पंचायतों में बोर्ड गठन होने जा रहा है. गीतालदह 1 व 2 नंबर ग्राम पंचायत भी शामिल है. अब तृणमूल के दो गुटों में इलाके में बर्चस्व कायम करने को लेकर लड़ाई जारी है. 16 अगस्त से बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. दिनहाटा थाना अधिकारियों का मानना है कि इससे पहले लड़ाई नहीं रोकी गयी तो स्थिति बिगड़ जायेगी. इसके लिए सत्ताधारी पार्टी के जिला व राज्य स्तर के नेताओं को आगे आना चाहिए.