Advertisement
विकास मंत्री ने उत्तरकन्या में बुलायी जिलाधिकारियों की बैठक
जलपाईगुड़ी : नये पंचायत बोर्डों के कामकाज संभालने से पहले ही ग्राम पंचायत इलाकों की छोटी-छोटी समस्यायें निपटाने के लिये उत्तर बंगाल विकास विभाग विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को अलग से पैसे का आवंटन कर रहा है. उत्तर बंगाल के छह जिलों के लिये प्रति जिला दो करोड़ रुपये के हिसाब से आवंटन किया गया […]
जलपाईगुड़ी : नये पंचायत बोर्डों के कामकाज संभालने से पहले ही ग्राम पंचायत इलाकों की छोटी-छोटी समस्यायें निपटाने के लिये उत्तर बंगाल विकास विभाग विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों को अलग से पैसे का आवंटन कर रहा है. उत्तर बंगाल के छह जिलों के लिये प्रति जिला दो करोड़ रुपये के हिसाब से आवंटन किया गया है. सोमवार को विभागीय मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने उत्तर कन्या में जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर एवं दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के डीएम की एक बैठक बुलायी है.
श्री घोष ने रविवार को जलपाईगुड़ी में बताया कि जिला मुख्यालयों और ब्लॉक शहरों में कई बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है. जिनमें स्कूल, अस्पताल, पुल आदि शामिल हैं. लेकिन ग्रामीण इलाके के लोग अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. कहीं पर पुल-पुलिया की जरूरत है तो कहीं कच्चे रास्ते की मरम्मत की मांग है.
कई गांवों में लोग पेयजल समस्या का समाधान चाहते हैं. इन छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान ब्लॉक और जिला स्तर पर ही होता है. श्री घोष ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि बीडीओ के स्तर पर ही छोटी-छोटी परियोजनाओं को मंजूरी देकर जल्द से जल्द काम कराया जाय.
उल्लेखनीय है कि सितम्बर महिने तक नये बोर्ड काम करने लगेंगे. उनके सामने पुराने बोर्ड के प्रस्तावित कामों को पूरा करने की भी चुनौती होगी. इस तरह की परियोजनायें लटके नहीं, इसीलिये शुरूआत में ही जिलाधिकारियों को ही पंचायत स्तर पर काम कराने के लिये दो-दो करोड़ रुपये आवंटित किये जा रहे हैं. श्री घोष ने बताया कि दो करोड़ रुपये का यूज सर्टिफिकेट जमा कराने के बाद जरूरत होने पर और रकम भी दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement