जलपाईगुड़ी : छुट्टी लेकर घर आ रहे कोलकाता पुलिस के एक कर्मी की रहस्यजनक परिस्थितियों में धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धूपगुड़ी ब्लॉक के गादंग कथापाड़ा के निवासी पुलिसकर्मी दिलीप कुमार राय शायद बिना टिकट के यात्रा कर रहे थे. वह नीचे से रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि आरपीएफ के कांस्टेबल ने उनका पीछा किया. उसी दौरान गिरने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार राय शनिवार की सुबह उत्तरबंग एक्सप्रेस से धूपगुड़ी स्टेशन पर उतरे थे. वह कोलकाता के उल्टाडांगा थाना के अधिकारी के सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात थे. परिवार में उनकी पत्नी और नौ साल का पुत्र है. जानकारी मिलने पर मयनागुड़ी जीआरपी के ओसी शुभजीत झा, जीआरपी के डिप्टी एसपी व अन्य अधिकारियों ने धूपगुड़ी स्टेशन पहुंचकर हालात का जायजा लिया. पुलिस सूत्र के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चल सकेगा. घटना की जांच की जा रही है.
वहीं, शनिवार शाम चार बजे तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी थी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन से उतरकर दिलीप कुमार राय स्टेशन परिसर पार कर रहे थे. उस समय स्टेशन के गेट पर एक आरपीएफ कांस्टेबल बैठे थे. उन्हें देखकर दिलीप भागने लगे, जिससे यह हादसा हुआ. वहीं, अस्पताल सूत्र के अनुसार, कोलकाता के पुलिसकर्मी की मौत हृदयगति रुक जाने से होने का अनुमान है.
पुलिस और जीआरपी के सूत्रों के अनुसार घटना की छानबीन की जा रही है. घटना के समय स्टेशन परिसर में आरपीएफ के कांस्टेबल केपी राय ड्यूटी पर थे. लेकिन वह घटना घटने के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे. उस समय बिशु शुर नामक एक अन्य आरपीएफ कांस्टेबल सादे पोशाक में वहां थे, पर वह ड्यूटी पर नहीं थे.
आरोप है कि उन्होंने ही सबसे पहले दिलीप राय का पीछा किया. पीछा करने की वजह दिलीप कुमार राय का बिना टिकट होना बताया गया है.