27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के तीसरे दिन चाय बागानों में तनाव

कालचीनी : न्यूनतम मजदूरी को लेकर 24 चाय श्रमिक संगठनों के ज्वाइंट फोरम के नेतृत्व में हड़ताल के तीसरे और अंतिम रोज कई चाय बागानों में तनाव रहा. गुरुवार को खासतौर पर कालचीनी ब्लॉक के राजाभात, भातखावा, भाटपाड़ा और अच्छापाड़ा चाय बागानों में दोनों गुटों के बीच तनातनी देखी गयी. तृणमूल समर्थक श्रमिकों ने आरोप […]

कालचीनी : न्यूनतम मजदूरी को लेकर 24 चाय श्रमिक संगठनों के ज्वाइंट फोरम के नेतृत्व में हड़ताल के तीसरे और अंतिम रोज कई चाय बागानों में तनाव रहा. गुरुवार को खासतौर पर कालचीनी ब्लॉक के राजाभात, भातखावा, भाटपाड़ा और अच्छापाड़ा चाय बागानों में दोनों गुटों के बीच तनातनी देखी गयी.
तृणमूल समर्थक श्रमिकों ने आरोप लगाया है कि ज्वाइंट फोरम के समर्थक श्रमिकों ने उन्हें काम पर जाने से रोका. यहां तक कि उन्होंने कारखाने के सामने से वाहनों को भी जाने से रोक दिया. इसी तरह के हालात में अच्छापाड़ा, भातखावा और राजाभात चाय बागानों में तनाव को देखते हुए वहां कालचीनी थाना पुलिस अलीपुरद्वार के एसडीपीओ ढेंढुप शेर्पा के नेतृत्व में चाय बागानों में औचक निरीक्षण किया. हालांकि इस तनातनी के दौरान कहीं से हिंसा की खबर नहीं है.
वहीं, तृणमूल समर्थक यूनियन के सूत्र का कहना है कि कालचीनी समेत अन्य चाय बागानों में 60 फीसदी श्रमिक काम में शामिल हुए. उधर, चुआपाड़ा चाय बागान में बुधवार को बागान का गोदाम बंद रहा और वहां एक भी श्रमिक काम पर नहीं गया. हड़ताल का चाय बागानों में व्यापक असर पड़ने को लेकर आरएसपी के नेता और यूटीयूसी के महासचिव अशोक घोष ने इस आंदोलन को देखते हुए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि चाय श्रमिकों की दीर्घलंबित मांग पूरी हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें