17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के वेश में लूटनेवाले दो युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : पुलिस का वेश धारण कर सिलीगुड़ी की सड़कों पर लोगों को लूटनेवाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मोबाइल, कुछ नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में शंकर द्विवेदी उर्फ सोनू (21) व दर्शन बड़देवा (22) शामिल हैं. इन्हें गुरुवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम […]

सिलीगुड़ी : पुलिस का वेश धारण कर सिलीगुड़ी की सड़कों पर लोगों को लूटनेवाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक मोबाइल, कुछ नगद व एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों में शंकर द्विवेदी उर्फ सोनू (21) व दर्शन बड़देवा (22) शामिल हैं. इन्हें गुरुवार को सिलीगुड़ी एसीजेएम की अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने इनकी जमानत याचिका खारिज कर पुलिस के आवेदन पर दोनों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. सिलीगुड़ी व आसपास के थानों में पुलिस इसी तरह के अन्य मामलों को भी खंगाल रही है.
प्रधान नगर थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को छिनताई की एक घटना थाने में दर्ज हुई थी. इसमें कहा गया था कि कमल्लागुड़ी इलाके में बाइक पर सवार दो युवकों ने पुलिस का वेश धारण करके एक युवक को लूट लिया. घटना के समय पीड़ित युवक नशे की हालत में था. उसी समय आरोपी सोनू व दर्शन उसके पास पहुंचे और नशा करने के जुर्म में उसे गिरफ्तार करने की धौंस देने लगे.
पीड़ित के हाथ पैर-जोड़ने पर आरोपी उसका मोबाइल व नगद लेकर चलते बने. नशा टूटने पर पीड़ित ने प्रधान नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित युवक नीमा शेर्पा सिलीगुड़ी से सटे मेथीबाड़ी इलाके का निवासी है.
पीड़ित की निशानदेही पर प्रधान नगर थाने की पुलिस ने दार्जिलिंग मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर आरोपियों को ढूंढ़ निकाला. इसके बाद बुधवार देर रात दोनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में शामिल सोनू प्रधान नगर थाना अंतर्गत चंपासारी अंचल इलाके का निवासी है. वहीं दर्शन प्रधान नगर के खालबाड़ी इलाके का निवासी है. आरोपियों के पास से लूट का शिकार हुए युवक का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है.
प्रधान नगर थाने की पुलिस ने बताया कि पुलिस के वेश में लूटने के ऐसे कई मामले सिलीगुड़ी के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उन सभी मामलों को भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें