Advertisement
बाल-बाल बची हल्दीबाड़ी-एनजेपी पैसेंजर ट्रेन, रेल लाइन की कई पैंडोल क्लिप थी खुली, स्थानीय युवक की तत्परता से हादसा टला
जलपाईगुड़ी : एक स्थानीय निवासी की तत्परता से हल्दीबाड़ी-एनजेपी पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बुधवार की सुबह यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बोयालमारी नंदनपुर पंचायत इलाका स्थित केरारपाड़ा नंदनपुर हाल्ट के पास घटी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी अनुपम बारूई बुधवार तड़के रेल लाइन के पास के इलाके में मछली […]
जलपाईगुड़ी : एक स्थानीय निवासी की तत्परता से हल्दीबाड़ी-एनजेपी पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. बुधवार की सुबह यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बोयालमारी नंदनपुर पंचायत इलाका स्थित केरारपाड़ा नंदनपुर हाल्ट के पास घटी. रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी अनुपम बारूई बुधवार तड़के रेल लाइन के पास के इलाके में मछली मकड़ने के लिये निकला था.
इसी दौरान उसने देखा की रेल लाइन के पीलर नंबर 20/7-8 और 20/9-0 के बीच रेल लाइन की कई पैंडोल क्लिप खुली हुयी है. कुछ देर बाद ही हल्दीबाड़ी एनजेपी पैसेंजर ट्रेन यहां से गुजरने वाली थी. पैंडोल क्लिप खुली लाइन से ट्रेन के गुजरने से बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में अनुपम बारूई ने बुद्धिमता का परिचय दिया और घर से लाल कपड़ा लाकर पैसेंजर ट्रेन को रूकवाया.
ट्रेन रूकने के बाद ड्राइवर नीचे उतरा और उसने भी खुली हुयी पैंडोल क्लिप देखी. इसके बाद उसने बहुत धीमी गति से ट्रेन को वहां से पार कराया और जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों को उसकी जानकारी दी. उसके बाद रेलकर्मियों ने वहां पहुंचकर लाइन की मरम्मत की. प्राथमिक अनुमान में रेल अधिकारियों ने इसमें तोड़फोड़ की आशंका जतायी है. लाइन की मरम्मत के दौरान करीब डेढ़ घंटों तक यहां से ट्रेनों का यातायात बाधित रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement