दिनहाटा: एक मोटरबाइक सवार से ड्राइविंग लाइसेंस के एवज में दो हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप एक सिविक वॉलेंटियर पर लगा है. आरोप यह भी है कि रिश्वत की रकम देने से इन्कार करने पर सिविक वॉलेंटियर ने दिनहाटा थाना के ट्रैफिक दफ्तर में ले जाकर पीड़ित को बुरी तरह से पीटा जिससे बाइक सवार खालेक मियां गंभीर रुप से घायल होकर दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती है. शुक्रवार रात की घटना के बाद पीड़ित की पत्नी लतीफा बीबी ने दिनहाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, दिनहाटा के एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
खालेक मियां ने बताया कि बीते 20 जुलाई को वह अपने घर से महकमा अस्पताल की ओर आ रहे थे. उसी समय दिनहाटा शहर के पांचमाथा मोड़ इलाके में दिनहाटा थाना के ट्रैफिक दफ्तर में तैनात सिविक वॉलेंटियर ने उनकी मोटरबाइक को रोककर उनसे ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया.
जब खालेक ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो सिविक वॉलेंटियर ने उन्हें लाइसेंस के बदले सीजर लिस्ट थमा दिया. उसके बाद बताया कि दो हजार रुपए देने पर उसका लाइसेंस लौटा दिया जायेगा. लेकिन खालेक ने रुपए देने से इन्कार किया. आरोप है कि उसके बाद ही सिविक वॉलेंटियर ने उसे ट्रैफिक दफ्तर में ले जाकर बुरी तरह पीटा. पिटाई से उसका कान कट गया है. किसी तरह उसने उसके चंगुल से होकर अपने एक दोस्त को इसकी इत्तला दी. उसके बाद उसकी पत्नी लतीफा बीबी ने दिनहाटा थाने जाकर आरोपी सिविक वॉलेंटियर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. खालेक का फिलहाल महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है