10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में तीन घायल, एक सिलीगुड़ी के नर्सिंगहोम में भर्ती

जमीन विवाद को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प रंगदारी मांगने पर छिड़ा विवाद, ढाबा में भी की गयी तोड़फोड़ जलपाईगुड़ी : उदलाबाड़ी के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खाली जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी. मारपीट में तृणमूल समर्थित ग्राम पंचायत के […]

जमीन विवाद को लेकर तृणमूल के दो गुटों में झड़प
रंगदारी मांगने पर छिड़ा विवाद, ढाबा में भी की गयी तोड़फोड़
जलपाईगुड़ी : उदलाबाड़ी के 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खाली जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गयी. मारपीट में तृणमूल समर्थित ग्राम पंचायत के विजयी निर्दलीय प्रत्याशी सहित तीन लोग घायल हुए है.
बुधवार की रात करीब 11 बजे उदलाबाड़ी के घीस बस्ती संलग्न एक ढाबा में दोनों पक्षों में लड़ाई छिड़ी. ढाबा के कर्मचारियों ने बताया कि परिसर में भी तोड़फोड़ की गयी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक गश्ती वैन रात को घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन लोगों ने पुलिस के सामने ही एक छोटी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले.
जानकारी मिली है कि इस मारपीट की घटना में शामिल दोनों ही पक्ष तृणमूल के समर्थक है. घटना में ग्राम पंचायत के विजयी सदस्य ढाबा मालिक बाबु प्रधान के सिर पर गंभीर चोट लगी है. उसे गुरुवार को सिलीगुड़ी के एक नर्सिंगहोम में भर्ती करवाया गया है. जबकी उनके विपक्षी तृणमूल कर्मी हजरत अली एवं जहर अली के नाक व सिर पर चोट लगी है. चिकित्सकों ने दोनों को सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है.
जख्मी बाबु प्रधान ने बताया 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे उसने सावगांव निवासी उड़िया उरांव नामक व्यक्ति से छोटी सी जमीन खरीदी थी. आरोप है कि जमीन के खरीद-फरोख्त में हजरत अली ने कमीशन मांगा. बाबु कमिशन देने से इंकार कर दिया. इसे लेकर हजरत अली ने मारपीट शुरू कर दी.
मारपीट की खबर पाकर हजरत अली का दलबल पास के घीस बस्ती से आ पहुंचा. उनलोगों ने बाबु की पिटाई की व ढाबा में तोड़फोड़ मचाया. इलाके में गश्त लगाते हुए पुलिस बल वहां पहुंचने पर बाबु को लाने पहुंची गाड़ियों में भी उनलोगों ने तोड़फोड़ किया.
दूसरी ओर घीसबस्ती के तृणमूल संगठक हजरत अली ने बताया कि पांच साल पहले विवादित जमीन का वर्तमान मालिक उड़िया उंराव ने उससे जमीन खरीदी थी. उस समय यह तय हुआ था की उड़िया भविष्य में जमीन को बेचेगा तो अवगत करायेगा. कुछ दिनों पहले उड़िया ने जमीन का एक हिस्सा ढाबा मालिक को बेचा. उस समय हजरत अली ने मध्यस्थता की थी. लेकिन इसबार चुपचाप जमीन बेच दिया गया.
खबर मिलते ही वह ढाबा मालिक बाबु प्रधान के पास पहुंचा. वहीं बात-बात में विवाद मारपीट छिड़ गया. रात में तीन घायलों को माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. तृणमूल की ओर से बताया गया है कि घटना का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. यह आपसी विवाद है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें