Advertisement
मेडिकल कॉलेज में नवजात की सफल दुर्लभ सर्जरी
कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में 27 दिन के नवजात की अति दुर्लभ सर्जरी की गयी है. इस विकार के कारण शिशु को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.शिशु महानगर कोलू टोला इलाके का रहने वाला है. शिशु का जन्म पटना में हुआ है. शिशु मुंह से सांस नहीं ले पा रह था. सांस […]
कोलकाता : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में 27 दिन के नवजात की अति दुर्लभ सर्जरी की गयी है. इस विकार के कारण शिशु को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.शिशु महानगर कोलू टोला इलाके का रहने वाला है. शिशु का जन्म पटना में हुआ है. शिशु मुंह से सांस नहीं ले पा रह था. सांस लेने के लिए उसके गले में ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी की गयी थी. यह सर्जरी पटना में की गयी थी.
मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार शिशु बिलटेरल चोनाल एट्रेसिया से ग्रसित था. यह एक जन्मजात विकार है, जिसके कारण भ्रूण के विकास के दौरान मां के उदर में पल रहे नवजात के नाक के फॉस्से के असफल पुनर्मिलन के कारण आमतौर पर असामान्य हड्डी या मुलायम ऊतक (झिल्लीदार) द्वारा नाक के मार्ग (चोनाल) को पीछे छोड़ देता है. जिससे सांस नली बंद हो जाती है. मेडिकल कॉलेज के इएनटी विभाग में नवजात की सफल सर्जरी की गयी है. इंडोस्कोपिक के जरिए शिशु नाम में स्थित सांस नली मार्ग का पुनर्निर्माण की गयी है.
सफल सर्जरी कर शिशु को अस्पताल के एनआईसीयू (नीकू) वार्ड भेज दिया गया है. इस समस्या के कारण शिशु नाक के द्वारा सांस नहीं ले पा रहा था. अस्पताल के प्रो डॉ एस नाथ बंद्योपाध्याय के निर्देश पर चार डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को सफलता पूर्वक अंजाम दिया. सर्जरी के बाद शिशु की सेहत स्थिर बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement