Advertisement
तुलसीपाड़ा चाय बागान खुला, श्रमिकों में हर्ष
बीरपाड़ा : विगत 2015 से बंद डंकंस समूह का तुलसीपाड़ा चाय बागान बुधवार को खुल गया. बागान खुलने के बाद श्रमिकों में काफी हर्ष देखा गया. विदित हो कि श्रमिकों को बिना कोई सूचना दिये ही तुलसीपाड़ा चाय बागान प्रबंधक चार वर्ष पहले बंद कर चले गये. चार वर्ष बाद पूजा-अर्चना के साथ विधिवत कार्यक्रम […]
बीरपाड़ा : विगत 2015 से बंद डंकंस समूह का तुलसीपाड़ा चाय बागान बुधवार को खुल गया. बागान खुलने के बाद श्रमिकों में काफी हर्ष देखा गया. विदित हो कि श्रमिकों को बिना कोई सूचना दिये ही तुलसीपाड़ा चाय बागान प्रबंधक चार वर्ष पहले बंद कर चले गये. चार वर्ष बाद पूजा-अर्चना के साथ विधिवत कार्यक्रम का आयोजन बागान को खोला गया.
इस मौके पर डीएम निखिल निर्मल, सभाधिपति मोहन शर्मा ने बागान के बंद गेट को खोला. तुलसीपाड़ा चाय बागान के खुलने के बाद श्रमिकों ने सभाधिपति मोहन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है. सभाधिपति मोहन शर्मा ने कहा कि श्रमिकों के लिये हमेश चिंतित रहने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयास से ही यह चाय बागान खुला है. सीएम हमेशा मां, माटी और मानुष के साथ रहने वाली हैं.
वहीं अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन सदैव श्रमिकों के साथ है और चाय बागान पर हमेशा नजर बनाये रखेगा. पहला दिन तुलसीपाड़ा बागान खुलने के बाद 1147 चाय श्रमिकों में से 97 फीसदी श्रमिक काम पर आये. इसकी जानकारी हेड क्लर्क विष्णु कुमार छेत्री व चाय बागान तृणमूल कांग्रेस मजदूर यूनियन के तुलसीपाड़ा यूनिट सभापति कालू राई ने दी. उन्होंने कहा कि 30 फीसदी श्रमिक बागान बंद रहने के कारण अन्य राज्यों में मजदूरी के लिये गये हैं. जो अब लौट जायेंगे.
चाय बागान खुलने के बाद श्रमिकों में खुशी की लहर थी. श्रमिक श्याम राई, सुन्दर गोले, धीरज सुब्बा, संजय विश्व, सूरज राई, कांछा काल्देन, शीला राणा, माया छेत्री आदि श्रमिकों ने बागान खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इन श्रमिकों ने कहा कि बागान सुचारू रूप से चले व समय पर प्रबंधन की वेतन भुगतान किया जाय, यही हमलोगों की इच्छा है. कंपनी के एमडी सुजीत बसाक ने कहा कि पहले दिन 70 फीसदी काम पर आये हैं.
उन्होंने कहा कि श्रमिकों के बकाया की 40 फीसदी राशि सात दिनों के भीतर दे जायेगा. जबकि बाकि 60 फीसदी भी जल्द ही भुगतान कर दिया जायेगा. खराब दौर से गुजर रहे बागान पर श्रमिकों से ध्यान देने की अपील की. चाय बागान खुलने पर आयोजित कार्यक्रम में डीएम निखिल निर्मल, तृणमूल कांग्रेस चाय बागान वर्कस यूनियन सभापति तथा अलीपुरद्वार जिला सभाधिपति मोहन शर्मा, यूनियन के सह सभापति मन्ना लाल जैन व कंपनी के एमडी सुजीत बसाक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement