13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन राशन डीलरों को शोकॉज, शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने दुकानों में की छापेमारी

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिला प्रशासन ने राशन दुकानों में अभियान चलाया. कई राशन दुकानदारों पर उपभोक्ताओं को उचित मात्रा से कम राशन देने की शिकायत पिछले काफी दिनों से मिल रही थी. उसके बाद जिलाधिकारी की अगुवाई में शनिवार को कुमार ग्राम ब्लाक के जयंती, रहिमाबाद, तुरतुरी आदि इलाके में अचानक अभियान चलाया गया. इसकी […]

अलीपुरद्वार : अलीपुरद्वार जिला प्रशासन ने राशन दुकानों में अभियान चलाया. कई राशन दुकानदारों पर उपभोक्ताओं को उचित मात्रा से कम राशन देने की शिकायत पिछले काफी दिनों से मिल रही थी. उसके बाद जिलाधिकारी की अगुवाई में शनिवार को कुमार ग्राम ब्लाक के जयंती, रहिमाबाद, तुरतुरी आदि इलाके में अचानक अभियान चलाया गया. इसकी अगुवाई जिलाधिकारी निखिल निर्मल कर रहे थे. इस दौरान कई दुकानों में अनियमितता पायी गयी. कई राशन डीलरों को चेतावनी दी गयी. जबकि तीन राशन दुकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल निर्मल ने बताया है कि राशन डीलर उपभोक्ताओं को 35 किलो की जगह मात्र 16 किलो चावल ही दे रहे थे. इसकी शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी .उसके बाद ही आज यह अभियान चलाया गया. कम राशन देने वाले डीलरों को कड़ी चेतावनी दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की कालाबाजारी करने वाले राशन डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आज कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक स्कूलों में भी मिड डे मील योजना का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें