Advertisement
17 अगस्त को सर्किट बेंच का उद्घाटन तय
जलपाईगुड़ी. कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच का शुभारंभ आगामी 17 अगस्त को होना तय है. हाईकोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार हाईकोर्ट के फुल बेंच में इस निर्णय को लेकर प्रस्ताव एक माह पहले ही पारित हो चुका है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य बहुत जल्द इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करने […]
जलपाईगुड़ी. कलकत्ता हाईकोर्ट के सर्किट बेंच का शुभारंभ आगामी 17 अगस्त को होना तय है. हाईकोर्ट से जुड़े एक वरिष्ठ अधिवक्ता के अनुसार हाईकोर्ट के फुल बेंच में इस निर्णय को लेकर प्रस्ताव एक माह पहले ही पारित हो चुका है. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य बहुत जल्द इस संबंध में विज्ञप्ति जारी करने के लिये राष्ट्रपति के समक्ष भेजेंगे.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 5 अगस्त तक लोक निर्माण विभाग और उत्तर बंगाल विकास विभाग सर्किट बेंच के अस्थायी परिसर का काम समाप्त कर उसे हाईकोर्ट को हस्तांतरित करेंगे. रविवार को पश्चिमबंग राज्य लीगल सेल के अध्यक्ष और कलकत्ता हाई कोर्ट के अतिरिक्त लोक अभियोजक (पीपी) भास्कर वैश्य ने अस्थायी परिसर का मुआयना करने के बाद उक्त जानकारी दी.
भास्कर वैश्य ने बताया कि चूंकि एक माह पूर्व ही हाईकोर्ट के फुल बेंच में अस्थायी परिसर में सर्किट बेंच चालू करने को लेकर प्रस्ताव पारित हो गया है. इसलिये अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है. 17 अगस्त को सर्किट बेंच का चालू होना तय है. यह भी तय हुआ है कि पांच अगस्त तक उत्तरबंगाल विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग संयुक्त रुप से अस्थायी परिसर हाईकोर्ट को हस्तांतरित करेंगे.
उल्लेखनीय है कि रविवार को भास्कर वैश्य के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने अस्थायी परिसर का मुआयना किया. टीम के अन्य सदस्य और पश्चिमबंग बार एसोसिएशन के निवर्तमान सदस्य गौतम दास ने बताया सर्किट बेंच को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो तत्परता दिखायी है उसके चलते अस्थायी परिसर इतनी जल्द तैयार हो गया है. तीन सदस्यीय टीम में शामिल सिद्धार्थ मुखर्जी ने भी परिसर का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement