30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी: किसान के घर अधिकारियों का लगा जमावड़ा

जलपाईगुड़ी : मुख्यमंत्री को इलाके की समस्या को लेकर चिट्ठी देने वाले किसान के घर बुधवार को जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत के अधिकारीगण पहुंचे. इलाकावासियों में इलाके के विकास को लेकर नयी आशा का किरणें जगी. वहीं राजगंज के जरुरतमंद व्यक्ति अनुकूल कुड़ी से राजगंज के बीडीओ पेमा शेर्पा मिली. उन्होंने हर प्रकार से […]

जलपाईगुड़ी : मुख्यमंत्री को इलाके की समस्या को लेकर चिट्ठी देने वाले किसान के घर बुधवार को जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत के अधिकारीगण पहुंचे. इलाकावासियों में इलाके के विकास को लेकर नयी आशा का किरणें जगी. वहीं राजगंज के जरुरतमंद व्यक्ति अनुकूल कुड़ी से राजगंज के बीडीओ पेमा शेर्पा मिली. उन्होंने हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया.
अतिरिक्त जिला शासक अम्लानज्योती साहा, बीडीओ तापसी साहा सहित लोकनिर्माण व पीएचई विभाग के अधिकारी पहाड़पुर ग्राम पंचायत में किसान राजेन राय के साथ मुलाकात की. पंचायत के निवर्तमान प्रधान राहेना खातून एवं पत्रदाता के साथ समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा किया. अतिरिक्त जिला शासक ने कहा कि मुख्यमंत्री के विभाग से सचिव अजित बर्धन ने फोन पर चिट्टी में लिखे गये समस्या की जांच पड़ताल करने का निर्देश दिया.
इसके अनुसार पीएचई विभाग को इलाके में पेयजल योजना के लिए रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया. वहीं पूरे मामले को लेकर इलाके में भारी उत्साह है. राजेन राय द्वारा मुख्यमंत्री को चिट्ठी दिये जाने के कारण इलाके में हलचल बढ़ी है. अब विकास कार्य को गति अवश्य मिलेगी. पहाड़पुर ग्राम पंचायत प्रधान राहेना खातून ने भी इसपर खुशी जतायी है.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने रास्ते में एक गरीब व्यक्ति राजगंज के अनुकूल कुड़ी का दुखड़ा सुनकर उसे 6 हजार रुपए प्रदान किये थे. बुधवार को मुख्यमंत्री के निर्देश से राजगंज के बीडीओ उससे मिले. अनुकूल की बेटी की पढ़ाई के लिए हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया. राजगंज के बीडीओ पेमा शेर्पा ने उसकी दुकान पर जाकर उसकी समस्याओं को लिख लिया. उसके घर में क्या क्या जरुरते है. बेटी की पढ़ायी, विकलांग बेटा अमित कुड़ी (23) के इलाज की व्यवस्था, दिव्यांग प्रमाणपत्र समेत समस्याओं को जल्द समाधान का आश्वासन दिया. बेटी संचिता कुड़ी (22) को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें