17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 लाख रुपये की अवैध लकड़ी बरामद

बागडोगरा : विधाननगर आउटपोस्ट की पुलिस ने करीब 80 लाख रुपए मूल्य की अवैध लकड़ी जब्त कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने एक 14 चक्का ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि ट्रक ड्राइवर मौका देख कर भाग गया. फांसीदेवा थाना के अधीन विधाननगर आउटपोस्ट के ओसी सुमन कल्याण ने […]

बागडोगरा : विधाननगर आउटपोस्ट की पुलिस ने करीब 80 लाख रुपए मूल्य की अवैध लकड़ी जब्त कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने एक 14 चक्का ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. जबकि ट्रक ड्राइवर मौका देख कर भाग गया. फांसीदेवा थाना के अधीन विधाननगर आउटपोस्ट के ओसी सुमन कल्याण ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें शैगुन लकड़ी की तस्करी की जानकारी मिल गई थी.
उसके बाद ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहले से ही इस ट्रक की खोजबीन शुरू कर दी गई . थी जैसे ही ट्रक के आने की खबर मिली उसे रोक दिया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शैगुन लकड़ी लदे मिले. इससे पहले कि ड्राइवर से पूछताछ होती वह मौका देख कर भाग गया.
यह घटना सोमवार रात को घटी है. ट्रक राजस्थान नंबर का है. उन्होंने आगे बताया कि सोमवार रात को ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस पेट्रोलिंग करने में लग गई थी. जैसे ही ट्रक पर नजर पड़ी उसे एक पेट्रोल पंप के पास रोक लिया गया .ट्रक में बड़े पैमाने पर लकड़ियां लदी हुई थी. पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.
इतने बड़े पैमाने पर लकड़ियां कहां से लाई जा रही थी और कहां भेजने की योजना थी, इसकी कोई जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिल पाई है. उन्होंने आगे बताया है कि ट्रक नंबर के आधार पर मालिक की तलाश की जा रही है.
ट्रक के मालिक का पता चलने के बाद ही उसके चालक का भी पता चल जाएगा. एक बार ट्रक मालिक अथवा चालक की गिरफ्तारी होगी तो पूछताछ के बाद पूरे रहस्य से पर्दा उठ जाएगा. दूसरी ओर इस बात की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है.
पुलिस का मानना है कि लकड़ियों को असम अथवा डुवार्स के जंगलों से जमा कर राजस्थान अथवा किसी दूसरे राज्य में तस्करी की योजना थी. इस मामले में कोई अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह शामिल है कि नहीं इसकी भी जानकारी जुटाने में पुलिस लग गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें