21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में निकल रहे हैं सांप, लोगों में आतंक

सिलीगुड़ी : करीब 4 दिनों तक लगातार भारी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.सिलीगुड़ी में बारिश थम गयी है और मौसम खुशगवार हो गया है. लेकिन सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा के फाफरी तथा छोटा फाफरी इलाके के लोगों को बारिश खत्म होने के बाद अब नई मुसीबतों का […]

सिलीगुड़ी : करीब 4 दिनों तक लगातार भारी बारिश के बाद बृहस्पतिवार को लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है.सिलीगुड़ी में बारिश थम गयी है और मौसम खुशगवार हो गया है. लेकिन सिलीगुड़ी के निकट सालुगाड़ा के फाफरी तथा छोटा फाफरी इलाके के लोगों को बारिश खत्म होने के बाद अब नई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस इलाके में तरह-तरह के विषधर सांप आने लगे हैं. जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार फाफरी तथा छोटा फाफरी गांव सालुगाड़ा वन क्षेत्र इलाके में है. पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण जंगलों में भी जलजमाव है. जिसकी वजह से सांप जंगल छोड़कर रिहायशी इलाके में आ गए हैं. पिछले 2 दिनों से सांप निकलने की कई घटनाएं घटी है.
जिसकी वजह से यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. फाफरी के रहने वाले राजू राय ने बताया है कि पिछले दो-तीन दिनों से लगातार सांप निकल रहे हैं. एक दिन में तो 6 सांप निकलने की घटना घटी. इसी वजह से लोगों में डर का माहौल है. इस बात की जानकारी वन विभाग को भी दी गई है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सांप निकलने की जानकारी देने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचते हैं. अगर आते भी हैं तो काफी देरी से आते हैं. तब तक सांप दिखाई नहीं पड़ता. कुछ लोगों ने सांप के पकड़ने की भी व्यवस्था कराई है. सिलीगुड़ी में कई स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सांप पकड़ने का काम किया जाता है. इन्हीं की सहायता से इस इलाके में पिछले 2 दिनों में कई सांप पकड़े गए हैं.
स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश की वजह से जंगल में पानी भर गया है. सांप जंगल से निकलकर रिहायशी इलाके में आ रहे हैं. हालांकि बृहस्पतिवार से बारिश रुक गई है. इससे एक-दो दिनों में सांप के आने का खतरा कम होने की संभावना है . यदि बारिश फिर से हुई तो सांपों के आने का खतरा बढ़ जाएगा.
सांप को भगाने के लिए लोग अपने-अपने घरों में तरह-तरह के दवा का भी छिड़काव कर रहे हैं. इधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात में सांप निकलने की घटना कोई नई नहीं है. बारिश इतनी है कि जंगली जानवर भी परेशान हैं. इसी वजह से सांप निकल रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने आम लोगों से सावधान रहने की भी अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें