Advertisement
कालियागंज : कर्ज नहीं चुका पा रहे युवक ने लगायी फांसी
कालियागंज : बैंक से लिये कर्ज की किस्त चुका पाने से लाचार पति-पत्नी में विवाद शुरू हुआ. आखिरकार पति नकुल बसाक (26) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कालियागंज थाना अंतर्गत पूर्व शंकरपुर इलाके में घटी है. कालियांगज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेजा […]
कालियागंज : बैंक से लिये कर्ज की किस्त चुका पाने से लाचार पति-पत्नी में विवाद शुरू हुआ. आखिरकार पति नकुल बसाक (26) ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कालियागंज थाना अंतर्गत पूर्व शंकरपुर इलाके में घटी है. कालियांगज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज जिला अस्पताल में भेजा कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि कालियागंज थाना के पूर्व शंकरपुर गांव निवासी पेशे से किसान नकुल बसाक व उसकी पत्नी तपती बसाक ने बंधन बैंक से लोन लिया था. 50 हजार रुपये के लिए 1500 रुपये की मासिक किस्त देनी पड़ती थी. पांच महीने से पति किस्त नहीं दे पा रहा था. इस महीने भी किस्त का रुपया जुगाड़ नहीं करने पर पति पत्नी के बीच विवाद छिड़ गया.
पत्नी दोनों बच्चों को लेकर गुस्से से अपने पिता के घर कुनियापाड़ा चली गयी. बुधवार को छठी किस्त चुकाने की अंतिम तिथि थी. मंगलवार रात उसने अपने घर में गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement