Advertisement
बच्चे के गले में फंसा पांच रुपये का सिक्का
बालुरघाट : ढाई के बच्चे के गले में पांच रुपए का सिक्का फंस गया. घटना से दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लॉक अंतर्गत मालंच ग्राम पंचायत के अभिरामपुर इलाके में हलचल मच गया. मंगलवार को खेलते खेलते सोमजीत मार्डी नामक वह बच्चा सिक्के को निगल गया. मामले पर परिवार के लोगों की नजर पड़ते ही […]
बालुरघाट : ढाई के बच्चे के गले में पांच रुपए का सिक्का फंस गया. घटना से दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लॉक अंतर्गत मालंच ग्राम पंचायत के अभिरामपुर इलाके में हलचल मच गया. मंगलवार को खेलते खेलते सोमजीत मार्डी नामक वह बच्चा सिक्के को निगल गया. मामले पर परिवार के लोगों की नजर पड़ते ही उसे तपन ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया.
वहां से उसे बालुरघाट अस्पताल में भेजा गया. इसके बाद बच्चे को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं मंगलवार रात को चिकित्सकों ने बच्चे के गले से सिक्का निकाल दिया. मामले पर सोमजीत के पिता शुनिराम मार्डी ने कहा कि खेलते खेलते उसके बच्चे ने सिक्का निगल लिया था. मालदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने सिक्का निकाला. फिलहाल व बिल्कुल स्वस्थ्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement