Advertisement
सिलीगुड़ी भारत-बांग्लादेश सीमांत से युवक का शव बरामद
सिलीगुड़ी : मछली पकड़ने के लिए घर से निकले युवक का शव भारत-बांग्लादेश सीमांत जुम्मागछ से बरामद हुआ है. बीएसएफ ने युवक का शव सीमांत के तार घेरा के पास से बरामद किया है. मंगलवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी के निकट भारत-बांग्लादेश सीमांत जुम्मागछ इलाके में घटी है. रहस्यमय तरीके से हुयी मौत को […]
सिलीगुड़ी : मछली पकड़ने के लिए घर से निकले युवक का शव भारत-बांग्लादेश सीमांत जुम्मागछ से बरामद हुआ है. बीएसएफ ने युवक का शव सीमांत के तार घेरा के पास से बरामद किया है. मंगलवार की सुबह यह घटना सिलीगुड़ी के निकट भारत-बांग्लादेश सीमांत जुम्मागछ इलाके में घटी है. रहस्यमय तरीके से हुयी मौत को लेकर इलाके में सनसनी है. मृतक की पहचान मामून अली (28) के रूप में की गयी है. बीएसएफ ने शव बरामद कर राजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत मामून अली राजगंज थाना अंतर्गत सन्यासी काटा ग्राम पंचायत का निवासी था. वह पेशे से दैनिक मजदूर था. सोमवार की रात खाना खाने के बाद वह मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रातभर नहीं लौटा. परिवार वालों ने मंगलवार की सुबह से उसे ढूढ़ना शुरू किया. परिवार वालों ने शव की शिनाख्त की है. मृतक के पिता ममताज अली ने बताया कि मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला था. उसके बाद रात को घर नहीं लौटा. उसकी मौत कैसे हुयी इसका कोई अंदाजा उन्हें नहीं है. इलाकाई लोग बिजली का करंट लगने से उसकी मौत होने की संभावना जता रहे हैं.
सीमांत पर तारघेरा से बिजली का कंरट लगने की संभावना प्रबल है. जबकि परिवार सहित कुछ लोग सांप या कीड़ा काटने से भी मौत होने का संदेह कर रहे हैं. राजगंज थाने की पुलिस ने बताया कि शव पर बाहरी निशान नहीं पाये गये हैं. मुंह से झाग-आदि भी नहीं मिला है. मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement