सिलीगुड़ी: पिछले दिनों फूलबाड़ी में माकपा कार्यालय पर हमले के आरोपी तृणमूल समर्थकों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर माकपा ने आज न्यू जलपाईगुड़ी आउटपोस्ट का घेराव किया.
इस दौरान काफी संख्या में माकपा समर्थक उपस्थित थे. माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि फूलबाड़ी में माकपा के कार्यालय को तृणमूल समर्थकों ने पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया है. इस संबंध में न्यू जलपाईगुड़ी आउटपोस्ट में मामला दर्ज कराये जाने के बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर आतंक फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर दिन ही वाम मोरचा समर्थकों पर हमला, वाम मोरचा के घटक दलों के कार्यालय पर दखल आदि जैसी घटनाएं रोज हो रही है. इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी करने की दिशा में कोई प्रयास नहीं कर रही है. वह न्यू जलपाईगुड़ी आउटपोस्ट के सामने आमरन अनशन पर भी बैठ गए हैं.उनके साथ माकपा नेता जीवेश सरकार तथा समन पाठक भी उपस्थित थे. घेराव के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सभी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस की ओलोचना की. अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि अगर दोषियों की गिरफ्तारी शीघ्र नहीं होती है तो बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे.