Advertisement
265 भूमिहीनों को मंत्री ने दिया पट्टा
कालिम्पोंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अंतर्गत हनुन झोड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 265 भूमिहीन परिवारों को पट्टा व 11 वनवासियों को लैंड यूजर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. राज्य के पीडब्ल्यूडी, युवा एवं खेलकूद मंत्री अरूप विश्वास ने प्रमाणपत्र लाभुकों को दिया. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]
कालिम्पोंग : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अंतर्गत हनुन झोड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 265 भूमिहीन परिवारों को पट्टा व 11 वनवासियों को लैंड यूजर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. राज्य के पीडब्ल्यूडी, युवा एवं खेलकूद मंत्री अरूप विश्वास ने प्रमाणपत्र लाभुकों को दिया.
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को डेलो से भूमिहीन एवं वनवासी लोगों को पट्टा देने की घोषणा की थी. इसी घोषणा के अनुरूप कालिम्पोंग खण्ड-1 के 84 एवं खण्ड-2 के 172 परिवारों को लैंड एण्ड लैंड रिफर्म्स एण्ड रिफ्यूजी रिलिफ एण्ड रिहेबिलिटेसन विभाग अन्तर्गत ‘निजो घर निजो भूमि’ योजना के अनुसार घर-ज़मीन का पट्टा प्रदान किया है.
इस पट्टा वितरण कार्यक्रम में मंत्री अरूप विश्वास, जीटीए चेयरमैन विनय तमांग, उपाध्यक्ष अनीत थापा, कालिम्पोंग जिलाधिकारी डा. विश्वनाथ, राज्यसभा सांसद शांता छेत्री, कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई, नगरपालिका अध्यक्ष रवि प्रधान आदि उपस्थित थे. इसी क्रम में मंत्री अरूप विश्वास ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहाड के विकास के लिए जान की बाजी लगाकर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा हम शान्ति व विकास के लिए काम कर रहे है.
हमारे साथ विनय-अनीत भी हैं. मंत्री ने कहा ममता ने पहाड़ के अनेक समस्याओं को चिह्नित कर जीटीए व नगरपालिका के राज्य सरकार साथ रहकर दो साल के भीतर पानी, सड़क, कूड़ा एवं सीवरेज की समस्या समाधान करने की बातों से अवगत कराया. उन्होंने पहाड़ में विकास एवं शान्ति के लिए सभी को हाथ मिलाकर आगे बढ्ने का आह्वान किया. दूसरी और जीटीए चेयरमैन विनय तमांग ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. पहाड में जमीन का मालिकाना हक नहीं था.
इस विषय को बार-बार उठाने पर भी यहां के राजनैतिक उतार-चढाव के कारण वंचित होने की बातें उन्होंने कही. जीटीए एवं पश्चिम बंगाल सरकार के कारण आज से मालिकाना हक देने का श्रीगणेश हुआ है. इसके लिए पहाड़वासी के पक्ष से मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद शान्ता छेत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमन्त्री की इच्छा से ही बंगाल के अंदर विकासमूलक योजनायें सफलतापूर्वक लागू हा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement