19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत चुनाव. बैलट बॉक्स लूटने की कोशिश नाकाम

हेमताबा :पंचायत चुनाव में समाज विरोधियों की दबंगई के बीच आम जनता ने मोटरबाइक पर सवार होकर आये आठ समाज विरोधियों की जमकर धुनाई कर दी. सोमवार दोपहरयह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद ब्लॉक के नवदा ग्राम पंचायत अंतर्गत दरिमानपुर बूथ पर घटी है. इस प्रतिरोध हमले के बाद मौके पर पहुंची हेमताबाद थाना […]

हेमताबा :पंचायत चुनाव में समाज विरोधियों की दबंगई के बीच आम जनता ने मोटरबाइक पर सवार होकर आये आठ समाज विरोधियों की जमकर धुनाई कर दी. सोमवार दोपहरयह घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद ब्लॉक के नवदा ग्राम पंचायत अंतर्गत दरिमानपुर बूथ पर घटी है.
इस प्रतिरोध हमले के बाद मौके पर पहुंची हेमताबाद थाना पुलिस ने समाज विरोधियों को हेमताबाद ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इनमें से तीन की हालत गंभीर बतायी गयी है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिये रायगंज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी अनुसार आज नवदा ग्राम पंचायत के दरिमानपुर बूथ में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान चल रहा था. करीब 12 बजे अचानक वहां मोटरबाइक सवार आठ लोग पहुंचे और उन्होंने बैलट बॉक्स लूटकर ले जाने की कोशिश की.
उसी समय वहां मतदान के लिये खड़े मतदाता बदमाशों के प्रतिरोध में खड़े हो गये. उसके बाद उनके हौसले को देखकर स्थानीय निवासी भी वहां पहुंच गये. उसके बाद सभी ने मिलकर बदमाशों को घेरकर मारना शुरु किया. जानकारी मिलने पर हेमताबाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उग्र जनता से बचाते हुए उन्हें अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था की.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार तृणमूल समर्थित समाज विरोधी तत्व बैलट बॉक्स लूटकर ले जाने के फिराक में थे. लेकिन जनता के प्रतिरोध के सामने उनकी एक नहीं चली और उनकी जमकर धुनाई की गयी. इस घटना की आसपास काफी चर्चा है और लोग वोटरों और स्थानीय लोगों के हौसले की दाद दे रहे हैं.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर
बालुरघाट. दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लॉक अंतर्गत बजरापुकुर इलाके के 142 नंबर शिशु शिक्षा केंद्र से मतपेटियों को तालाब में फेंकने की घटना सामने आयी है. आरोप है कि बदमाशों ने मतपेटी को ले जाकर तालाब में फेंक दिया. घटना के बाद बूथ के चुनाव अधिकारी विवेकानंद राय समेत अन्य चुनावकर्मी भयभीत हो गये. घटना के बाद काफी देर तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही. बाद में पुलिसकर्मियों ने गांव वालों की मदद से तालाब से मतपेटियों को बाहर निकालकर पुन: मतदान शुरू कराया.
तपन ब्लॉक प्रशासन सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस बूथ पर तृणमूल प्रत्याशी पूर्णिमा सरकार (बर्मन) व आरएसपी प्रत्याशी नमीता मंडल (बर्मन) के बीच टक्कर है. तृणमूल प्रत्याशी पूर्णिमा सरकार (बर्मन) ने आरोप लगाया है कि नमीता मंडल (बर्मन) ने अपने समर्थकों के साथ बूथ के अंदर तांडव मचाया. तृणमूल प्रत्याशी से मारपीट की व बैलट बॉक्स को बूथ के पास एक तालाब में फेंक दिया.
हालांकि आरएसपी प्रत्याशी ने घटना से इंकार करते हुए तृणमूल कांग्रेस पर घटना का आरोप लगाया है. इधर मतपेटी को तालाब में फेंकने के बाद संबंधित मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए मतदान को रोक दिया गया. घटना की खबर पाकर भारी संख्या में पुलिस बल बूथ पर पहुंची व ग्रामीणों के सहयोग से मतपेटी को तालाब से निकाला. इसके कुछ देर बाद फिर से मतदान शुरू किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel