19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : नर्सिंग होम में लहराया तमंंचा बाहर आकर की फायरिंग

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड के सेवक रोड स्थित शांति नर्सिंग होम में एक कारोबारी मनोज सिंह पर तमंचे की नोंक पर रुआब दिखाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस वारदात को सोमवार देर रात सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पुलिस चौकी से मात्र कुछ मीटर दूर पर अंजाम दिया गया. मिली […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड के सेवक रोड स्थित शांति नर्सिंग होम में एक कारोबारी मनोज सिंह पर तमंचे की नोंक पर रुआब दिखाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.
इस वारदात को सोमवार देर रात सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी पुलिस चौकी से मात्र कुछ मीटर दूर पर अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रात को आरोपी मनोज सिंह नर्सिंग होम में आया और किसी बात पर आग बबूला हो गया. नर्सिंग होम के सामने हवा में पिस्तौल लहराते हुए गोलियां दागने लगा. गोलियों की गड़गड़ाहट से सेवक रोड इलाका थर्रा उठा. नर्सिंग होम में भर्ती मरीज, नर्सिंग होम के कर्मचारी व इलाकावासी भी आतंकित हो उठे. प्रत्यक्षदर्शी निरंजन साहा जो पेशे से नर्सिंह होम में सुरक्षा कर्मचारी है,ने बताया कि मनोज सिंह रात को अचानक नर्सिंग होम में आया और रिशेप्सन के कर्मचारी के साथ उसकी किसी बात पर कहासुनी हो गयी.
वह अचानक कर्मचारी पर पिस्तौल तानकर रुआब दिखाने लगा. उसने आगबबूला होते हुए नर्सिंग होम के बाहर आकर हवा में कई राउंड गोलियां भी दागी. हालांकि इस दुस्साहसिक वारदात में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, इस वारदात के खिलाफ नर्सिंग होम प्रबंधन की ओर से पानीटंकी पुलिस चौकी में नामजद प्राथमिकी भी दायर करा दी गयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक आरोपी मनोज सिंह को पुलिस पकड़ नहीं सकी है. इस वारदार को लेकर सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि गहन तफ्तीश शुरु कर दी गयी है. नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला गया है. जिसके आधार पर आरोपी की खोजबीन जारी है. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें