Advertisement
आइपीएल मैच में सट्टेबाजी जोरों पर
बालुरघाट : आइपीएल मैच को लेकर सट्टा कारोबार इन दिनों दक्षिण दिनाजपुर जिले के शहरी इलाकों में धड़ल्ले से चल रहा है. जानकारी अनुसार, पिछले 20 दिनों से चल रहे इस कारोबार के सिलसिले में सोशल मीडिया में दलालों के पते और पोस्टर पोस्ट किये जा रहे हैं. कई शहरी इलाकों में गुप्त रूप से […]
बालुरघाट : आइपीएल मैच को लेकर सट्टा कारोबार इन दिनों दक्षिण दिनाजपुर जिले के शहरी इलाकों में धड़ल्ले से चल रहा है. जानकारी अनुसार, पिछले 20 दिनों से चल रहे इस कारोबार के सिलसिले में सोशल मीडिया में दलालों के पते और पोस्टर पोस्ट किये जा रहे हैं. कई शहरी इलाकों में गुप्त रूप से पोस्टर भी लगाये जा रहे हैं. पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार अत्याधुनिक साफ्टवेयर का उपयोग किये जाने से इन दलालों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि बालुरघाट सदर थाना संलग्न इलाकों में ही सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा है. यहां तक कि शहर के गलियों में भी कारोबारी सक्रिय हैं. चाय व पान की दुकानों में भी इनकी सक्रियता शाम के बाद देखी जा रही है. बालुरघाट शहर में ये सट्टेबाज करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं और इनके शिकार हो रहे हैं बेरोजगार युवक. शहर के कई प्रतिष्ठित व्यवसायी भी इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं. कई लोगों ने सवाल किया है कि राज्य में आइपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, जबकि इस जिले में पुलिस प्रशासन क्यों निष्क्रिय है.
सुकुमार हालदार नामक एक व्यक्ति ने बतया कि कई युवक कम समय में अधिक मुनाफे के लालच में दलालों के पीछे भाग रहे हैं. दलालों ने भी अपने एजेंट छोड़ रखे हैं, जो बेरोजगार युवकों और छोटे-मोटे काम-धंधा करने वालों को शिकार बना रहे हैं. वहीं पुलिस विभाग के एक हिस्से पर कमीशन लेकर इस कारोबार को खुली छूट देने का आरोप लगा है. जानकारों का कहना है कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के हिली से लेकर गंगारामपुर और हरिरामपुर तक इन दलालों के एजेंट छाये हुए हैं.
शाम के बाद शहर के किसी चाय या पान की दुकानों में थोड़ा ध्यान देने पर भी सुनने में आता है कि कौन किस तरह पैसे लगा रहा है. खासतौर पर बालुरघाट के थाना मोड़, उत्तमशॉ, साहेबकाछारी, डनलप मोड़, साढ़े तीन नंबर मोड़, सुभाष कॉर्नर और रघुनाथपुर मोड़ इलाकों में यह कारोबार चल रहा है. करीब 20 दलालों की लिस्ट सट्टेबाजों में चल रही है. वहीं बालुरघाट थाना के आइसी संजय घोष ने बताया कि यह मामला उनकी निगरानी में है. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement