Advertisement
तृणमूल के गुटीय संघर्ष में दो घायल, अस्पताल में भर्ती
दिनहाटा : पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो विरोधी गुटों के बीच एक बार फिर जमकर मारपीट और हमलों की घटनाएं घटी है. संघर्ष में दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी होकर दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत भेटागुड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके के सिंगीमारी […]
दिनहाटा : पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो विरोधी गुटों के बीच एक बार फिर जमकर मारपीट और हमलों की घटनाएं घटी है. संघर्ष में दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी होकर दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत भेटागुड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके के सिंगीमारी और ब्राह्मण चौकी इलाके में इस घटना के बाद से तनाव है.
हालात इतने गंभीर हैं कि पुलिस और प्रशासन भी इन्हें नियंत्रित करने में विफल साबित हो रहे हैं. नामांकन वापस लेने के लिये इस रोज दोनों पक्षों के बीच तीर-धनुष चलने के अलावा बमबाजी की घटनाएं घटी हैं. आरोप है कि विरोधी गुट के हमले में छह-सात घर और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी है.
तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के संयोजक नारायण शर्मा ने आरोप लगाया कि तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रत्याशियों पर नामांकन वापस लेने के लिये दबाव बनाने के लिये ये हमले किये जा रहे हैं. पुलिस के सामने ही उनके समर्थकों के घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व ने बाहरी तत्वों की मदद से सिंगीमारी और ब्राह्मण चौकी इलाके में लगातार बमबाजी कर दहशत फैलायी गयी है. उनके दो समर्थक साधन बर्मन और विष्णुरुप दास जख्मी होकर दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती हैं. कई और जख्मी लोग समाज विरोधियों के डर से अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं. नारायण शर्मा ने बताया कि भेटागुड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत के उप प्रधान उत्तम राय और अंचल अध्यक्ष सुनील राय सरकार ने बाहरी लोगों की मदद से संत्रास मचाया है. इस तरह की घटनाओं से मतदाताओं में पार्टी की छवि खराब हो रही है.
उधर, आरोपों के घेरे में तृणमूल के नेता और क्षेत्रीय विधायक जगदीश बसुनिया ने बताया कि उन्हें इस तरह की किसी घटना की जानकारी नहीं है. खोजबीन कर देखेंगे. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद से ही दिनहाटा महकमा के विभिन्न अंचलों में गुटीय संघर्ष की घटनाएं शुरु हो गयी हैं. हाल ही में दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक के गीतालदह में गुटीय संघर्ष में पंचायत सदस्य अबू मियां की मौत हो गयी. आरोप है कि उनकी हत्या की गयी है. इस संबंध में दिनहाटा थाने में तृणमूल युवा कांग्रेस के दिनहाटा एक नंबर ब्लॉक अध्यक्ष निशीथ प्रामाणिक सहित 58 लोगों को नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement