17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 लाख के बांग्लादेशी टाका मिलने से सनसनी

हिली : गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत हिली बीओपी इलाके से 16 लाख बांग्लादेशी टाका के साथ 46 हजार 300 रुपए के कपड़े बरामद किये हैं. सूत्र के अनुसार सोना के बदले बांग्लादेशी करेंसी देने की बात थी. गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की 199 बटालियन […]

हिली : गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत हिली बीओपी इलाके से 16 लाख बांग्लादेशी टाका के साथ 46 हजार 300 रुपए के कपड़े बरामद किये हैं. सूत्र के अनुसार सोना के बदले बांग्लादेशी करेंसी देने की बात थी. गुप्त सूचना के आधार पर बीएसएफ की 199 बटालियन के जवानों ने हिली इलाके से करेंसी के साथ कपड़े भी बरामद किये हैं.
इस करेंसी का भारतीय रुपए में मूल्य 12 लाख 58 हजार 466 है. वहीं, बरामद कपड़ों का बाजार मूल्य 46 हजार 300 भारतीय रुपए हैं. यह घटना हिली थानांतर्गत उजाल इलाके में घटी है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीएसएफ ने जब्त करेंसी और कपड़े हिली सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिये हैं. बीएसएफ सूत्र के अनुसार बांग्लादेशी करेंसी के बदले सोना देने की बात थी. रविवार को यह अदला-बदली होनी थी. लेकिन इस बीच बीएसएफ को इसकी भनक मिल गयी.
जवानों ने रात 11 बजे सीमा पर नाका चेकिंग की जिसके बाद वहां संलग्न जंगल में एक बोरी पड़ी हुई मिली. उसी में करेंसी और कपड़े बरामद हुए. हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें