17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एसी कोच तैयार, पर अब तक किराया ही तय नहीं

एक अप्रैल से ट्वॉय ट्रेन में नहीं लग सके एसी कोच अधिकारियों ने कहा : 15 में से कम से कम 10 सीट भरने पर ही चला पाना संभव सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पर्यटकों को 1 अप्रैल से विश्व धरोहर ट्वॉय ट्रेन में वातानुकूलित (एसी) कोच लगाने का वादा तो कर दिया, लेकिन […]

एक अप्रैल से ट्वॉय ट्रेन में नहीं लग सके एसी कोच
अधिकारियों ने कहा : 15 में से कम से कम 10 सीट भरने पर ही चला पाना संभव
सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) ने पर्यटकों को 1 अप्रैल से विश्व धरोहर ट्वॉय ट्रेन में वातानुकूलित (एसी) कोच लगाने का वादा तो कर दिया, लेकिन अभी तक एनजेपी से दार्जिलिंग तक का एसी का किराया ही तय नहीं किया गया है. इसके अलावा एसी कोच में ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू नहीं हुई है. इस विषय को लेकर अधिकारी भी कुछ नही बोल पा रहे है.
उल्लेखनीय है कि डीएचआर ने ट्वॉय ट्रेन में एसी कोच लगाने का निर्णय लिया. इसके लिए दो एसी कोच तैयार हैं. प्रत्येक कोच में 15 पर्यटकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है. इधर, न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक ट्वॉय ट्रेन के प्रथम श्रेणी का किराया 1300 रुपये के करीब है.
स्वाभाविक रूप से एसी कोच का किराया इससे अधिक होगा. वहीं हाल में ही डीएचआर के रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे रेलवे बोर्ड का चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने ट्वॉय ट्रेन का किराया काम करने का निर्देश दिया है.
एक अप्रैल को एसी कोच न लगाये जाने को लेकर डीएचआर के अधिकारियों ने बताया पर्यटकों की मांग पर एसी कोच उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. एसी कोच उपलब्ध भी है. लेकिन एसी कोच पर काफी खर्च होगा. इसलिए इसे पर्यटकों की मांग पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. एक कोच में 15 यात्रियों की व्यवस्था है. कम से कम 10 पर्यटकों के लिए कोच लगाया जा सकता है. पर्यटकों की मांग पर एसी के दोनों कोच चार्टर्ड बनाये जा सकते हैं. एसी कोच की मांग बढ़ने पर और 4 कोच बनाने की योजना रेलवे की है. आज से एसी कोच चालू करने के संबंध में डीएचआर के निदेशक एमके नर्जरी ने बताया कि एसी कोच पर्यटकों के लिए उपलब्ध है, किराया को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें