Advertisement
हाथी ने मचाया तांडव दो घरों में तोड़फोड़
खाने का सामान भी चट किया पूरे इलाके में मची खलबली सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट बैकुंठपुर इलाके में हाथी ने एक बार फिर से हमला बोला है. भक्तिनगर थाना अंतर्गत फाराबाड़ी तथा सालुगाड़ा इलाके में हाथी के तांडव से चारों तरफ खलबली मच गई है. यह घटना रविवार रात को घटी है. स्थानीय सूत्रों से […]
खाने का सामान भी चट किया
पूरे इलाके में मची खलबली
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी के निकट बैकुंठपुर इलाके में हाथी ने एक बार फिर से हमला बोला है. भक्तिनगर थाना अंतर्गत फाराबाड़ी तथा सालुगाड़ा इलाके में हाथी के तांडव से चारों तरफ खलबली मच गई है.
यह घटना रविवार रात को घटी है. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी ने दो घर तोड़ दिये हैं. इसके अलावा घरों में रखे चावल तथा खाने-पीने का सामान चट कर गये.
मिली जानकारी के अनुसार एक हाथी बैकुंठपुर फॉरेस्ट रेंज से निकल कर सबसे पहले फाराबाड़ी बस्ती इलाके में आ गया. यहां भेलकीपाड़ा के एक घर पर हमला बोल दिया. हाथी ने इस घर के एक भाग को तोड़ दिया है. घर के मालिक का कहना है कि अंदर में रखा हुआ 50 किलो चावल हाथी खा गया. इसके अलावा घर के कई सामानों को भी हाथी ने नष्ट किया है. इस घर पर हमला कर जब हाथी जंगल की ओर लौट रहा था, तो नेपाली बस्ती इलाके में एक और घर पर उसने हमला कर दिया. इस घर में भी हाथी ने तोड़फोड़ की. उसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया.
इस साल हाथी का यह पहला हमला है. पिछले साल भी हाथियों ने कई बार इन इलाकों में धावा बोला था. घटना की जानकारी वन विभाग के बैकुंठपुर रेंज को दी गई. जब तक वनकर्मी हाथी को खदेड़ने के लिए मौके पर पहुंचते तब तक हाथी जंगल की ओर लौट चुका था. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. इधर, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार प्रभावितों को मुआवजा मिलेगा.
हाथी इलाके में धावा न बोले, इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement