20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल : रिमझिम बारिश के बीच सीएम दार्जिलिंग पहुंचीं

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी : दो दिवसीय बिजनेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिमझिम बारिश के बीच सोमवार को दार्जिलिंग पहुंचीं. मुख्यमंत्री के दार्जिलिंग पहुंचने पर गोजमुमो केंद्रीय सांगठनिक प्रमुख एलएम लामा ने यहां के गोरखा रंगमंच भवन में उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान लामा के साथ मोर्चा के दार्जिलिंग महकमा समिति के […]

दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी : दो दिवसीय बिजनेस सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रिमझिम बारिश के बीच सोमवार को दार्जिलिंग पहुंचीं. मुख्यमंत्री के दार्जिलिंग पहुंचने पर गोजमुमो केंद्रीय सांगठनिक प्रमुख एलएम लामा ने यहां के गोरखा रंगमंच भवन में उनका जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान लामा के साथ मोर्चा के दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग, मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरेल आदि भी थे. इसी तरह से यहां के राजभवन के पास हिल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलन डुक्पा, शारदा राई सुब्बा भी थीं. मुख्यमंत्री सभी का स्वागत और अभिवादन को स्वीकार करते हुए सरकारी अतिथि गृह रिचमाउंड हिल की ओर चली गयीं.

इससे पहले, ममता पांच दिवसीय पहाड़ दौरे पर सोमवार को सिलीगुड़ी पहुंचीं. दोपहर के करीब 3 बजे वे हवाई मार्ग से बागडोगरा पहुंचीं.

जहां से सड़क के रास्ते वे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गयीं. बागडोगरा एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देब, उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्र नाथ घोष, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित थे.

मंगलवार से दार्जिलिंग में शुरू हो रहे दो दिवसीय बिजनेस सम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री 15 मार्च को सिलीगुड़ी पहुंचेगी. सिलीगुड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर सांगठनिक नेताओं के साथ बैठक कर कर 16 मार्च को बागडोगरा हवाई अड्डे से कोलकाता के लिए रवाना होंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel