Advertisement
सरकारी वेबसाइट में अभी भी कार्तिक पाल वाइस चेयरमैन
चेयरमैन के रूप में अरुण दे सरकार का नाम छह महीने बाद भी वेबसाइट को नहीं किया गया अपग्रेड आमलोगों में भ्रम, गलती सुधारने की मांग कालियागंज. कालियागंज नगरपालिका के चेयरमैन काफी पहले ही बदल गये हैं,लेकिन लगता है कि राज्य सरकार के निकाय विभाग को इसकी जानकारी नहीं है. यही कारण है कि निकाय […]
चेयरमैन के रूप में अरुण दे सरकार का नाम
छह महीने बाद भी वेबसाइट को नहीं किया गया अपग्रेड
आमलोगों में भ्रम, गलती सुधारने की मांग
कालियागंज. कालियागंज नगरपालिका के चेयरमैन काफी पहले ही बदल गये हैं,लेकिन लगता है कि राज्य सरकार के निकाय विभाग को इसकी जानकारी नहीं है. यही कारण है कि निकाय विभाग के वेबसाइट में आज भी कालियागंज नगरपालिका चेयरमैन के तौर पर पूर्व चेयरमैन अरुण दे सरकार का नाम दर्ज है.
इसके अलवा कार्तिक चन्द्र पाल को अभी भी वाइस चेयरमैन बताया जा रहा है. जबकि स्थिति बिल्कुल उलट है.कार्तिक चन्द्र पाल को वाइस चेयरमैन से चेयरमैन बने 6 महीने से अधिक का समय हो चुका है. लेकिन आज तक पश्चिम बंगाल सरकार के नगरपालिका विभाग के वेवसाइट का अपग्रेडेशन नहीं हुआ है. जिसके कारण लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है.
जहां एक ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व गांव से लेकर शहर तक विकास की धारा तेज गति से बहने का दावा किया जा रहा है,वहीं नगरपालिका विभाग के वेबसाइट का अपडेट ना होना काफी हद तक कालियागंज नगरपालिक के चेयरमैन कार्तिक पाल को भी उदास और शर्मसार कर रहा है. फिलहाल कार्तिक चंद्र पाल नगरपालिका के चेयरमैन है एवं बसंत राय वाइस चेयरमैन. लेकिन वेवसाइट पर लोगों को कुछ और ही देखने को मिल रहा है.
इंटरनेट के इस जमाने में लोग घरों में बैठकर दुनिया की एक छोर से दूसरी छोर तक संपर्क साध रहे है. वहीं इंटरनेट पर इतनी बड़ी गलती से लोगों में गलत संदेश जा रहा है. इलाकावासियों ने राज्य के नगरपालिका विभाग से मामले को गंभीरता से लेते हुए वेबसाइट की गलती तत्काल सुधारने की मांग की है.इस मामले में कार्तिक पाल की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement