स्वागत की तैयारी lस्टेज बनाने का काम अंतिम चरण में, हर दिन नेताओं व मंत्रियों का आना-जाना
Advertisement
कंचनजंगा स्टेडियम में उत्सव जैसा माहौल
स्वागत की तैयारी lस्टेज बनाने का काम अंतिम चरण में, हर दिन नेताओं व मंत्रियों का आना-जाना बड़ी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात तृणमूल सर्मथकों की खाने-पीने की भी व्यवस्था कल से ही काम पर लगेंगे 200 से भी अधिक रसोइया सिलीगुड़ी : राज्य में सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस […]
बड़ी संख्या में पुलिस बल को किया गया तैनात
तृणमूल सर्मथकों की खाने-पीने की भी व्यवस्था
कल से ही काम पर लगेंगे 200 से भी अधिक रसोइया
सिलीगुड़ी : राज्य में सत्ता में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस पहली बार सिलीगुड़ी में युवा कार्यकर्ताओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन कर रही है. ऐसे में पार्टी अपनी तरफ से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस कार्यशाला में स्वयं पार्टी सुप्रीमो तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हो रही हैं. पांच जनवरी को सिलीगुड़ी के कचनजंगा स्टेडिमयम में आयोजित इस कार्यशाला में उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों से भारी संख्या में तृणमूल समर्थक उपस्थित होंगे.तृणमूल नेताओं के दावे पर यदि विश्वास करें तो 70 से 80 हजार समर्थक इसमें शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं के आने-जाने तथा उनके खाने-पीने की आदि की सभी व्यवस्था पार्टी की ओर से की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार हर जिले में तृणमूल कांग्रेस ने पहले से ही काफी संख्या में बसों की बुकिंग करा रखी है. छोटी गाड़ियों को भी किराये पर लिया गया है. इसके बाद भी ट्रेन से भी काफी कार्यकर्ता आ रहे हैं. यदि पड़ोसी जिला जलपाईगुड़ी की बात करें तो यहां करीब 100 बसों की बुकिंग करायी जा चुकी है. इसके अलावा भारी संख्या में छोटी गाड़ियों को भी रिजर्व करा लिया गया है. अलीपुरद्वार की भी ऐसी ही स्थिति है. पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा विधायक सौरभ चक्रवर्ती का कहना है कि 20 हजार से अधिक तृणमूल समर्थक सिलीगुड़ी जायेंगें. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए कई दौर की बैठक पार्टी नेताओं के बीच हो चुकी है. श्री चक्रवर्ती ने इस कार्यशाला को ऐतिहासिक होने का दावा किया.इसबीच,कंचनजंगा स्टेडियम में इस कार्यशाला को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है.तैयारियां करीब-करीब अंतिम चरण में है. यहां उत्सव जैसा माहौल है. विशाल स्टेज को बनाने का काम जारी है.तैयारियों का जायजा लेने के लिए तृणमूल के नेताओं और मंत्रियों का आना-जाना जारी है. पूरे आयोजन की कमान पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव संभाल रहे हैं. वह अपने सहयोगियों के साथ पिछले दो दिनों के अंदर कई बार कंचनजंगा स्टेडियम का चक्कर काट चुके हैं.तृणमूल के साथ-पुलिस की ओर से भी तैयारी की जा रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. सिलीगुड़ी शहर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.उस दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही तृणमूल के और भी कई बड़े नेता सिलीगुड़ी में रहेंगे. इसमें सांसद तथा तृणमूल में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अभिषक बनर्जी का नाम उल्लेखनीय है.इसके अलावा राज्य सरकार में उत्तर बंगाल के तमाम मंत्री,तृणमूल सांसद,विधायक,नगरपालिका अध्यक्ष के साथ ही तमाम चुने हुए जन प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.इतने तृणमूल नेताओं तथा मुख्यमंत्री के स्वयं सिलीगुड़ी में रहने को लेकर पुलिस काफी चौकस है. खासकर सभा स्थल कंचनजंगा स्टेडियम को किले में तब्दील कर दिया गया है. वहां अभी से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.
इधर,तृणमूल कांग्रेस की ओर से कार्यशाला में आने वाले सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है. कार्यशाला के बाद तृणमूल समर्थक यहीं खाना खायेंगे. इसके लिए आज से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है.मिली जानकारी के अनुसार 200 रसोइए की तैनाती की जा रही है. खाने पकाने के लिए गैस के साथ ही चावल,दाल,सब्जी आदि की खरीददारी शुरू कर उसका कंचनजंगा स्टेडियम परिसर में भंडारण किया जा रहा है.
क्या कहते हैं मंत्री
इस संबंध में मंत्री गौतम देव का कहना है कि पांच तारीख का दिन सिलीगुड़ी के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस दिन युवाओं को खास संदेश देंगी. वह पूरे राज्य के साथ ही उत्तर बंगाल के विकास का खाका भी युवाओं के सामने रखेंगी. श्री देव ने आगे कहा कि पांच तारीख को सुबह से ही पूरे उत्तर बंगाल से कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सीधे कंचनजंगा स्टेडियम पहुंचेगी.
कहीं मच ना जाये छीना-झपटी
राज्य का पहला व एतिहासिक छात्र युवा कार्यशाला में दोपहर के भोजन के समय छीना झपटी होने की प्रबल संभावना है. इस कार्यशाला में पूरे उत्तर बंगाल से करीब 70 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना जतायी गयी है. जबकि सिर्फ 40 हजार लोगों के लिए दोपहर के भोजन का इंतजाम किया जा रहा है. सिलीगुड़ी व दार्जिलिंग के साथ आस-पड़ोस के जिले से अंडे मंगाये जा रहे हैं. करीब 40 हजार अंडे की व्यवस्था की जा रही है. भोजन में भात, दाल, आलू व बंध गोभी की सब्जी के साथ अंडा करी परोसा जायेगा. मंत्री गौतम देव ने स्वयं 70 हजार कार्यकर्ताओं के उपस्थित होने की संभावना तो व्यक्त की है. जबकि 35 से 40 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गयी है. कार्यकर्ताओं को भोजन का पैकेट देने के बदले बफेट सिस्टम में खिलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement