21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर फैला पानी, कई वाहन पलटे

बागडोगरा के सावित्री मोड़ पर पेयजल आपूर्ति की पाइप फटी बागडोगरा : अठारोखाई में मिलिट्री रोड के सावित्री मोड़ पर पेयजल आपूर्ति की पाइप फट जाने से इस सड़क पर पानी फैल गया है. कई जगह सड़क तालाबनुमा हो गयी, जिससे राहगिरों के साथ वाहनों की आवाजाही में भी काफी परेशानी हो रही है. शनिवार […]

बागडोगरा के सावित्री मोड़ पर

पेयजल आपूर्ति की पाइप फटी
बागडोगरा : अठारोखाई में मिलिट्री रोड के सावित्री मोड़ पर पेयजल आपूर्ति की पाइप फट जाने से इस सड़क पर पानी फैल गया है. कई जगह सड़क तालाबनुमा हो गयी, जिससे राहगिरों के साथ वाहनों की आवाजाही में भी काफी परेशानी हो रही है. शनिवार सुबह पानी इतना बढ़ गया कि वहां से गुजरना मुश्किल हो गया. इसके बाद सुबह 10 बजे सड़क किनारे बने ड्रेन की दिवार तोड़ कर पानी को निकाला गया. उसके बाद भी समस्या का पूरी तरह से समाधान नहीं हो सका है. इसको लेकर इलाकावासियों में काफी रोष है.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से ग्राम पंचायत पर असफल रहने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि ग्राम पंचायत प्रधान ने बताया कि सड़क को तोड़कर सेना के लिए बिजली तार बिछाने के दौरान पाइप फटने से यह समस्या हुयी. इसमें पंचायत का कोई दोष नहीं है. शनिवार सुबह पीएचई ने जैसे ही पानी पानी छोड़ा कि अफरा-तफरी मच गयी. फटे पाइप से फव्वारे की तरह पानी निकलने लगा. देखते ही देखते सड़क और आसपास के इलाके में पानी भर गया.
इसके साथ ही कीचड़ की स्थिति भी पैदा हो गयी. इस कीचड़ की चपेट में आकर साइकिल, बाइक, स्कूटर आदि पलटने लगे. इसे लेकर इलाके में गुस्सा बढ़ने लगा. तृणमूल के माटीगाड़ा ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष दुर्लभ चक्रवर्ती सुबह 10 बजे मजदूर लेकर आए. ड्रेन तोड़कर थोड़ा बहुत पानी निकालने की कोशिश की गयी. उन्होंने ग्राम पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान इलाका वासियों की परेशानी की कोई सुध नहीं ले रहे हैं. पूरे इलाके में कीचड़ है. दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है. इसपर भी ग्राम पंचायत प्रधान ने चुप्पी साध रखी है. तृणमूल एसटीएससी ओबीसी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष संजय देवनाथ ने कहा कि सुबह के समय इलाके में पानी जमा रहने के कारण स्कूल बसों में चढ़ने में बच्चों को काफी परेशानी हुई. माटीगाड़ा पंचायत समिति के विरोधी दलनेता ने बताया की लोगों की समस्या के समाधान के लिए पंचायत को तत्पर होना चाहिए.
ड्रेन तोड़ कर पानी निकालने के बाद मिली राहत
लोगों ने पंचायत के खिलाफ खोला मोर्चा
पंचायत प्रधान पर लगा अनदेखी का आरोप
क्यों हुई समस्या
इस मामले पर अठारोखाई ग्राम पंचायत प्रधान असीत कुमार नंदी ने बताया कि लेलिनपुर के बिजली के सबस्टेशन से बागडोगरा के वायुसेना छावनी तक अंडरग्राउंड केबल बिछाया जा रहा है. जिसके कारण पाइप फट जाने से यह समस्या सामने आयी है. बिना अनुमति के सड़क काटने के लिए वायुसेना को चिट्ठी दी गयी है. रात के अंधेरे में खुदायी की गयी है. सड़क को तोड़कर केबल बिछाने का काम बंद करने लिए चिट्ठी भेजी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें