21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता नगर छात्रा हत्याकांड. पुलिस को गुमराह करने की रची गयी साजिश

मुख्य आरोपी पिंटू की मां गिरफ्तार सिलीगुड़ी : शहर के 44 नंबर वार्ड स्थित जनता नगर छात्रा हत्याकांड मामले को पुलिस ने निबटा लेने का दावा किया है. शनिवार को इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की जांच टीम ने कुछ दिनों में पूरे घटनाक्रम को सामने लाने व सभी आरोपियों […]

मुख्य आरोपी पिंटू की मां गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : शहर के 44 नंबर वार्ड स्थित जनता नगर छात्रा हत्याकांड मामले को पुलिस ने निबटा लेने का दावा किया है. शनिवार को इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की जांच टीम ने कुछ दिनों में पूरे घटनाक्रम को सामने लाने व सभी आरोपियों को गिरफ्त में लेने का आश्वासन दिया है.
शनिवार को पुलिस ने पहले से ही गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुरजीत सरकार उर्फ पिंटू की मां सुमति सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को ही उसे अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. सुमति पर हत्या में शामिल होने, सुराग मिटाने व पुलिस को गुमराह करने का आरोप है.
यहां उल्लेखनीय है कि बीते 25 जनवरी की देर रात जनता नगर इलाका निवासी सुमति सरकार के चार मंजिले इमारत के उपर लगे मोबाइल टावर के नीचे से एक 9 वर्षीय छात्रा का शव बरामद हुआ था. 26 जनवरी को पीड़ित परिवार ने भक्तिनगर थाने में दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज कराया था. 27 जनवरी को पुलिस ने सुमति सरकार के छोटे बेटे सुरजीत सरकार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने उस पर हत्या के लिए भारतीय दंड विधान की धारा 302 व नाबालिग का शारीरिक शोषण करने के लिए पॉक्सो एक्ट की धारा 6 लगाकर अदालत में पेश किया. उसके बाद से लगातार जारी पूछताछ के बाद शनिवार को पुलिस ने सुमति को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जुर्म की संगीनता को देखते हुए अदालत ने सुमति को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस इस मामले को निपटा लेने का दावा तो कर रही है, लेकिन मामले से जुड़े कुछ ऐसे प्रसंग है जो अब तक पुलिस के सामने साफ नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात साफ नहीं है.
इस विषय को साफ समझने के लिए पुलिस ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से कुछ प्रश्न भी किया है. इसके अतिरिक्त पुलिस के अनुसार छात्रा की मौत दम घुटने से हुयी है. पुलिस जांच में आये तथ्यों के अनुसार पिंटू ने ही छात्रा की हत्या की है और उसकी मां सुमति ने छात्रा के शव को ठिकाने लगाने व सबूतों को मिटाने में उसकी सहायता की. यहां तक कि पुलिस को क्या बयान देना है यह भी सुमति ने ही पिंटू को सिखाया था.
टावर के नीचे से शव बरामद होने के बाद छात्रा के पिता के हाथ से शव को लेकर नीचे उतारना व हमदर्दी जताना भी उसकी ही योजना थी. मृत छात्रा के गले में जो सुतली बंधी मिली थी वह भी संदिग्ध है. सुमति के मकान परिसर से उसी तरह की सुतली बरामद की गयी है. लेकिन खोजी कुत्ता उस सुतली को नहीं पहचान पाया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पिंटू ने जुर्म कबूल कर लिया है. लेकिन उसके बयान के मुताबिक पुलिस के पास तमाम सुराग अब तक नहीं मिले हैं. पुलिस उन्हीं सुरागों को तलाश रही है.
अदालत ने दो दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंपा
हत्या में शामिल होने व सबूत मिटाने आ आरोप
पुलिस को गुमराह करने की भी रची साजिश
पूरे मामले में आया नया मोड़
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म को लेकर संशय
पुलिस ने डॉक्टर से पूछे कई प्रश्न
आरोपी पिंटू ने हत्या का जुर्म कबूला
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (जोन-1) गौरव लाल ने बताया कि हत्या में शामिल होने, सबूत मिटाने व पुलिस को गुमराह करने के आरोप में सुमति सरकार को गिरफ्तार किया गया है. सुमति ने ही पुलिस के सामने पूरे घटनाक्रम को झूठे तौर पर सजा कर पेश किया था. अदालत ने सुमति को दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा है. पुलिस पिंटू व सुमति के साथ उसके पिता, बड़े भाई व भाभी से भी पूछताछ कर रही है. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस लगभग घटना की तह तक पहुंच चुकी है. कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं. जल्द ही पूरे घटनाक्रम का उल्लेख भी मिल जायेगा.
क्या कहते हैं मंत्री
इधर,राज्य के पर्यटन मंत्री सह दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष गौतम देव ने कहा कि यह मामला काफी संवेदनशील है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मकान मालकिन सुमति सरकार व उसके छोटे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहर के कमिश्नर स्वयं इस मामले पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने भी इस मामले में पुलिस कमिश्नर से बात की है. आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें